रूद्रपुर 26 मार्च, 2024 (सू.वि.) 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में 26 मार्च मंगलवार को 08 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह से लिये गये। जिसमे जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती (भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी) निवासी इन्द्रप्रस्थ नगर लखनऊ यूपी, प्रकाश जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी कांग्रेस निवासी आनंद बिहार हल्द्वानी, विनोद शाही पुत्र चंचल सिंह एकम सनातन भारत दल निवासी गणेश बिहार छोटी मुखानी हल्द्वानी, राजेश कुमार पुत्र किशन लाल निर्दलीय काशीपुर, महक राज सिंह पुत्र हरदीप सिंह निर्दलीय बाजपुर, रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्रा निर्दलीय खटीमा, जमील अहमद मंसूरी, पुत्र हाजी हामीद हुसैन निर्दलीय काशीपुर व जयविन्दर सिंह पुत्र बाबू राम निर्दलीय काशीपुर द्वारा नामांकन पत्र लिए गए।
Related Posts
पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध की तिथियां, नियम, विधि और महत्व,श्राद्ध के दौरान कुल देवताओं, पितरों और पूर्वजों के प्रति श्रद्धा प्रकट की जाती है. वर्ष में पंद्रह दिन की विशेष अवधि में श्राद्ध कर्म किए जाते हैं और इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है.श्राद्ध के दौरान कुल देवताओं, पितरों और पूर्वजों के प्रति श्रद्धा प्रकट की जाती है. वर्ष में पंद्रह दिन की विशेष अवधि में श्राद्ध कर्म किए जाते हैं और इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है.
- Avtar Singh Bisht
- September 29, 2023
- 0