
रूद्रपुर 26 अक्टूबर, 2024राज्य स्थापना दिवस के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बुद्धवार को जिला सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक ली। जनपद में राज्य स्थापना दिवस रजत जंयती के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद स्तरीय कार्यक्रम 9 नवम्बर को पूर्वाह्न 10ः30 बजे पुलिस लाइन में आयोजित किया जायेगा। जिसमें खटीमा गोलीकाण्ड के शहीदों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जायेगा तथा राज्य आन्दोलनकारियों एवं शहीदों को भी याद किया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों की योजनाओं का भी प्रचार प्रसार किया जायेगा।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को शहीद स्मारकों की सफाई कराने तथा राज्य स्थापना दिवस पर श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा, खेल तथा युवा कल्याण विभाग को निर्धारित विषयों पर पेंटिंग, निबन्ध, रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में सभी विभाग द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के मुख्य प्राविधानों, लक्ष्यों, उपलब्धियों और उनमें अन्तर्निहित जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रम स्थल पर अपने विभागीय स्टॅाल लगायेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, मुख्य चिकित्सााधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डे, अमृता शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्यौमा जैन, मुख्य उद्यान अधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, डीओ पीआरडी बीएस रावत, जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार आदि उपस्थित थे।
———————————————


