रूद्रपुर डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में लेते हुए कहा कि पूर्व सैनिक की समस्याओं का समाधान करना सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि सैनिक की समस्याओं का पंजीयन के लिए जिला कार्यालय में नोडल अधिकारी बनाये गये है तथा प्रत्येक तहसील में भी नोडल अधिकारी नामित किये जायेगे ताकि पूर्व सैनिकों की समस्याओं को पंजिका में अंकन कर शीघ्रता से समाधान किया जा सके व उनकी मॉनिटरिंग भी की जायेगी।
जिलाधिकारी ने सैनिक संगठों की मांग पर प्रत्येक ब्लांक में सैनिक मिलन केन्द्र बनाने हेतु शीघ्र प्राथमिकता से भूमि चयन करने के साथ ही सुविधाजनक स्थान पर बनाने का आश्वासन दिया, साथ ही शहीद सैनिकों के नाम पर सड़के, विद्यालय के नामकरण के साथ ही शहीद सैनिक द्वार भी बनाये जायेगें।
बैठक में पूर्व सैनिक पुष्कर सिंह बोरा ने कहा कि खटीमा , सितारगंज, नानकमत्ता पूर्व सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए क्षेत्र की सड़कों स्कूलों का नामकरण शहीद सैनिकों के नाम पर करने तथा शहीद गेटों की रंगाई-पुताई कराने का अनुरोध किया। पूर्व सैनिक सू0 मेजर केएस कार्की ने पूर्व सैनिकों द्वारा जनजाति कृषकों से भूमि क्रय की गई है भूमि पर बिना सत्यापन किये ऋण न दिये जाने का अनुरोध के साथ ही प्रत्येक ब्लांक में सैनिक जन मिलन केन्द्र बनाने तथा प्रत्येक मुख्यालय में पूर्व सैनिक लीग कार्यालय हेतु भूमि दिलाने के व भूमि चयन तक इन्द्रा चौक के पास पूर्व सैनिक कल्याण कार्यालय में सैनिक लीग कार्यालय संचालन कराने का भी अनुरोध किया।
धन सिंह कोरंगा ने रूद्रपुर से गूलरभोज तक रोडवेज की बस संचालित करने, कैप्टन आत्मा सिंह ने पूर्व सैनिकों को रोजगार में प्राथमिकता देने व टोल टैक्स माफ करने का अनुरोध किया। आ0कै0 भगत सिंह ने शस्त्र लाइसेंस ऑनलाइन स्थानांतरण करने तथा जिला शस्त्रागार में पूर्व सैनिकों के शस्त्र रखने का अनुरोध किया।
बैठक में ओसी डॉ0 अमृता शर्मा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सेनि0 कर्नल सीपी पुन, एसीएमओ डॉ0 एसपी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक आरडी मठपाल, पूर्व सैनिक राजेश दुर्गापाल, महिपाल सिंह कोश्यारी, भगवान सिंह, आरडी भट्ट, कल्याण सिंह, टीएस नेगी, बीएस नेगी, भेजराज सिंह, जगमोहन सिंह, देवी दत्त, किशन चमोली सहित विभिन्न सैनिक संगठनों के पूर्व सैनिक व पदाधिकारी मौजूद थे।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर