बैठक में व्यय प्रेक्षक टी0 शंकर, जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, सीडीओ नैनीताल अशोक कुमार पाण्डे, उधमसिंह नगर के मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, नैनीताल फिंचा राम चौहान, नोडल एमसीएमसी आरडी पालिवाल, एमसीसी पंकज उपाध्याय, प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एआरओ मनीष बिष्ट, राकेश तिवारी, रविन्द्र बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, अभय प्रताप सिंह, डॉ0 अमृता शर्मा, गौरव पाण्डेय, गौरव चटवाल, एपी बाजपेयी, परितोष वर्मा, प्रमोद कुमार, रेखा कोहली, केएन गोस्वामी सहित अनेक नोडल अधिकारी मौजूद थे।
रूद्रपुर 29 मार्च
शुक्रवार को व्यय पर्यवेक्षक टी शंकर द्वारा खटीमा विधानसभा में स्थित 03 एसएसटी व 01 एफएसटी प्रतापुर , मझोला , झनकईया आदि का निरीक्षण किया गया। व्यय पर्यवेक्षक निरीक्षण के दौरान सभी टीमों के कार्याें पर संतोष व्यक्त किया व इन्डो-नेपाल र्बोडर की संवेदनशीलता के चलते तथा मौजूदा समय पुर्णागिरी मेले को ध्यान में रखते हूए पैनी नजर रखने के निर्देश एसएसटी व एफएसटी टीमों को दिये। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार की निरंतरता व सर्तकता से कार्य करे व प्रत्येक वाहन की जांच करे व जांच दौरान विडियोंग्राफी आवश्य करायें ।
निरीक्षण में लॉइजनिंग ऑफिसर प्रेक्षक हितेश पंत, डा0 प्रशांत जोशी इंचार्ज एफएसटी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।