



रूद्रपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने काशीपुर रोड स्थित सामिया लेकर सिटी एंव गाधी कालोनी में आयोजित गणेश महोत्सव में पूजा अर्चना की और सभी को गणेश महोत्वस की शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि धार्मिक पर्वों से समाज को सही दिशा में चलने की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने कहा कि तराई में सभी पर्वों को आपसी सदभाव के साथ मनाया जाता है। आज घर घर में गणेश उत्सव की धूम है। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्वों को एक साथ मिलकर मनाये जाने से युवा पीढ़ी को धार्मिक पम्पराओं और संस्कृति का ज्ञान मिलता है और ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं। इस अवसर पर आयोजकों ने विकास शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा, दीवान, तूफान, एसपी साहू, डॉ कुंदन राठौर, समिति के अध्यक्ष दिनेश पांडे, कार्यक्रम संयोजक राकेश तिवारी, चंद्रप्रकाश,अिऽलेश ऽरे, डॉक्टर धीर सिंह, मनदीप वर्मा, ममता पांडे, नितिन कौशिक, सुनील ठुकराल, उपेंद्र चौधरी, अंकित ,शिवा, संजय राठौर, हैप्पी, सुशील नारंग, नरेश सागर, संदीप कुमार, हितेश अरोरा आदि मौजूद थे।


