
आरोप है कि इस दौरान उसके सिर पर चोट लगने से वह घायल हो गया। बाद में पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच और उपचार कराया। मौके पर पहुंचे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने घायल का हाल जाना और जिला और पुलिस प्रशासन पर एक तरफा चुनाव कराने का आरोप लगाया।


गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि भूतबंगला से पार्षद प्रत्याशी परवेज कुरैशी भदईपुरा समेत अन्य जगह जाकर मतदान प्रभावित कर रहा है। इस शिकायत पर कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस कर्मियों के साथ भदईपुरा पहुंचे, जहां पता चला कि वह वहां से जा चुका है। इसके बाद पुलिस टीम उसकी खोजबीन में भूतबंगला पहुंच गई। वहां पर परवेज कुरैशी पुलिस कर्मियों को मिल गया।
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
पुलिस कर्मियों से ही उलझने लगा प्रत्याशी
इस दौरान कोतवाल मनोज रतूड़ी ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस कर्मियों से ही उलझने लगा। जिस पर पुलिस कर्मियों ने उसे लठिया दिया और हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार जब उसे सरकारी वाहन में बैठाया गया तो उसने अपना सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उसके सिर पर चोट लग गई। जबकि प्रत्याशी परवेज कुरैशी का आरोप था कि पुलिस ने उसके सिर पर डंडा मारा है।
बाद में पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई। इधर, जिला अस्पताल पहुंचे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने परवेज कुरैशी से मिले और उसका हाल जाना। साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन पर सरकार के इशारे पर एक तरफा चुनाव कराने का आरोप लगाया।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि परवेज कुरैशी अपने वार्ड से दूसरे वार्ड पर जाकर मतदान प्रभावित कर रहा था। उसे समझाने का प्रयास किया तो वह पुलिस कर्मियों से उलझ गया। पुलिस ने बल प्रयोग कर उसे सरकारी वाहन तक लाई तो उसने दीवार पर अपना सिर मार दिया। बताया कि मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कराया जा रहा है।
झूठी सूचना देने पर लघु उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष को पकड़ा
रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप वार्ड 10 पर गुरुवार सुबह मतदान चल रहा था। इस दौरान लघु व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी कि वार्ड में भाजपा पार्षद प्रत्याशी मतदाताओं को रुपये बांट रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे ओर जानकारी ली।
साथ ही लघु उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता को पकड़ लिया और उन्हें रुद्रपुर कोतवाली ले आई। इसका पता चलते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत तमाम व्यापारी कोतवाली पहुंच गए और हंगामा काटा। उनका आरोप था कि सत्ता के दबाव में पुलिस प्रशासन काम कर रहा है। सूचना देने वाले को ही पुलिस पकड़कर ले आई।
थानाध्यक्ष मोहन पांडे ने बताया कि संजीव गुप्ता ने रुपये बांटने की झूठी सूचना पुलिस को दी थी। जिसके कारण उन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली ले जाया गया है।
