रूद्रपुर। देश भर में कोविड-19 के नए वैरियंट जैएन वन के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जनपदों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आदेश जारी किए गए थे। ऊधम सिंह नगर: कोरोना के नए वैरिएंट की आहट से स्वास्थ्य विभाग सतर्क

Spread the love

प्रत्येक ब्लाॅक में कोविड के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की ऑपरेशन गाइडलाइन फॉर रिवाइज्ड सर्विलांस स्ट्रैटीजी इन कॉन्टैक्सट ऑफ कोविड 19 का पालन किया जाएगा। जनपद स्तर पर इंफ्लुएंजा के लक्षण वाले मरीजों की निगरानी की जाएगी। आइएलआइ और एसएआरआइ के मरीजों की कोविड 19 और इंफ्लुएंजा की जांच की जाएगी।
चिकित्सालय स्तर पर फ्लू क्लीनिक खोले जाएंगे। आइएलआइ और एसएआरआइ के रोगी का सैंपल लेकर जिला अस्पताल जांच के लिए भेजा जाएगा। जनपद के सभी चिकित्सालयों में आइसोलेशन बैड, वार्ड, आईसीयू, वेंटीलेटर की व्यवस्था भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार की जा रही है।
आम जनमानस को श्वसन स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। कोविड 19 और इंफ्लुएंजा के प्रबंधन और रोकथाम के लिए सभी अस्पतालों में आवश्यक सामग्री और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। जनपद के सभी चिकित्सालयों में सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग करने के प्रचार प्रसार के लिए फ्लैक्स लगाए जाएंगे


Spread the love