रुद्रपुर:सरकारी भूमि पर dev home’s बिल्डर द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण और पार्किंग को प्रशासन ने जेसीबी मशीनों से करवाया ध्वस्त

Spread the love

रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित NH 74 से लगते हुए ग्राम भगवानपुर में पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए भवनों को आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने पोकलैंड और जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करवा दिया,इस दौरान मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे

…दरअसल हाई कोर्ट के आदेश पर भगवानपुर में आज प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध रूप से बने पक्के निर्माणों को जेसीबी और पोकलैंड मशीन से ध्वस्त करवा दिया पर आज जिस स्थान से पीडब्ल्यूडी की भूमि पर निर्मित पक्के निर्माण को पोकलैंड मशीन से तोड़कर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई थी ठीक उस अवैध निर्माण की दीवार से dev home’s बिल्डर के कॉलोनी की दीवार भी लगी हुई थी और बिल्डर द्वारा भी पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कर कार्यालय और पार्किंग स्थल भी बनाया गया था….

इस पूरे मामले को लेकर आज जब पत्रकारों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से पूछा कि क्या dev home’s बिल्डर द्वारा बनाए गए पक्के निर्माण और पार्किंग स्थल भी पीडब्ल्यूडी की भूमि पर है तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि बिल्डर द्वारा अवैध रूप से पीडब्ल्यूडी की भूमि पर निर्माण कार्य और पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया है, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से पत्रकारों ने पूछा कि भला आप लोग बिल्डर द्वारा पीडब्ल्यूडी की भूमि पर किए गए निर्माण कार्यों,ऑफिस और बनाए गए अवैध पार्किंग पर मेहरबानी क्यों दिखा रहे हैं… उसे दौरान तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बगले झांकते नजर आए पर शाम होते-होते किसी भी विवाद से बचते हुए PWD और जिला प्रशासन की टीम ने आखिरकार dev home’s बिल्डर द्वारा पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए निर्माण कार्य और पार्किंग स्थल को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करवा दिया….


अब जरा इस तस्वीर पर गौर फरमाइए आज जब अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई ,उस दौरान पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन ने उपरोक्त स्थान से पोकलैंड मशीन के द्वारा पक्के निर्माण को तोड़ने की शुरुआत की थी पर जब जागरुक पत्रकारों के कैमरे dev home’s बिल्डर द्वारा पीडब्ल्यूडी की भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाए गए पार्किंग और निर्माण स्थल की तरफ घूमी तो शाम होते-होते प्रशासन की जेसीबी मशीन dev home’s बिल्डर के अवैध निर्माण की तरफ भी घूम गई….

उधर शाम होते-होते आज पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश पर एक तरफ जहां भगवानपुर में पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए सभी पक्के निर्माणों को पोकलैंड और जेसीबी मशीन से शांतिपूर्ण तरीके से ध्वस्त करवा दिया, वहीं दूसरी तरफ dev home’s बिल्डर द्वारा पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया…बहरहाल कम से कम अब आप लोग भी ऐसे बिल्डरों से सावधान रहिए जो सरकारी भूमि पर भी अवैध निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं और आप लोग ऐसे बिल्डरों के यहां सोच समझ कर ही अपने खून-पसीने की कमाई का निवेश करें।


Spread the love