रूद्रपुर 24 अप्रैल, 2024 (सू.वि.)- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागर में बैठक लेते हुये कहा कि गर्मी का सीजन है जनमानस को सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पेयजल महकमे अपनी पेयजल लाइनो के लीकेज को बन्द कराये ताकि पानी की बरबार्दी को रोका जा सकें। उन्होने कहा कि सभी पेयजल महकमे जिन शहरो, कस्बो, गांवो में पेयजल समस्या आ रही है उन्हे चिन्हित करते हुये सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाए करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर बिजली की सप्लाई की वजह से जनता को पेयजल सुचारू रूप नही मिल पा रहा है उन क्षेत्रों में विद्युत विभाग से वार्ता कर विद्युत सप्लाई समय बढाकर ओवर हैड टैंको को भरकर पेयजल उपलब्ध कराया जाये। उन्होने कहा जिन कस्बों, गांवो में जनसंख्या दबाव बढ़ने व पुरानी पेयजल लाईन कम ब्यास की है व पुरानी होने के कारण लिकेज भी है जिससे पानी की आपूर्ति पुरी नही हो पा रही है एसे क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने पेयजल महकमो को निर्देश दिये कि पेयजल टैंको की सफाई कराने के साथ ही पेयजल में क्लोरीन डालकर पानी सप्लाई सुचारू करें। उन्होने निर्देश दिये कि पेयजल महकमे के सभी अभियन्ता अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल सुचारू उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। जहां कही भी पेयजल की कमी आती है तो अभियंता स्वंय क्षेत्र में जाकर पेयजल समस्या का निदान वैकल्पिक व्यवस्थाओं से कराना सुनिश्चित करेगें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, परियोजना निदेशक अजय सिंह, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल मृदुला सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीएन चौधरी, जल संस्थान रूद्रपुर तरूण शर्मा, खटीमा अजय कुमार, काशीपुर नरेन्द्र रैखाड़ी, सहायक अभियन्ता एलएम पाण्डे, कमल किशोर सहित पेयजल महकमे के अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love


रूद्रपुर 24 अपै्रल 2024 सू0वि0
आयोग के निर्देशानुसार व गाइडलाईन के अनुसार निर्वाचन अधिकारियों के साथ ही प्रत्याशी अथवा प्रत्याशी प्रतिनिधियों के द्वारा भी स्ट्रांग रूम का नियमित निरीक्षण किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ कलक्ट्रैट सभागार में बैठक करते हुए सभी प्रत्याशियों व प्रत्याशी प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से नियमित ई0वी0एम0 स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि आर0ओ0/ए0आर0ओ0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम की थ्री-लेयर सुरक्षा लगाई गई है। प्रथम लेयर पे अर्धसैनिक बल, द्वितीय लेयर में पी0ए0सी0 व तृतीय लेयर में पुलिस बल लगाया गया है, साथ ही सी0सी0टी0वी0 कैमरांे के माध्यम से भी पैनी नजर रखी जा रही है। सी0सी0टी0वी0 का कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमे 24 घंटे अधिकारी तैनात है, प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि प्रतिदिन सी0सी0टी0वी0 कन्ट्रोल रूम में जाकर स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था कर निरीक्षण का सकते है
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मनीष बिष्ट, प्रत्याशी यू0के0डी0 शिव सिंह रावत, भाजपा प्रतिनिधि गजेन्द्र प्रजापति,प्रमोद मित्तल, कांग्रेस प्रतिनिधि सौरव चिनाला सहित सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर वी0सी0 के माध्यम से जुडे़ थे।

रूद्रपुर 25 अपै्रल 2024 सू0वि0
निर्माण संस्थाओं की बैठक जिला कार्यालय सभागार में लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने पेयजल निगम खण्ड वर्ल्ड बैंक, पेयजल निगम खण्ड खेल विभाग, पेयजल निगम खण्ड निर्माण निगम, खण्ड अमृत योजना, खण्ड नमामि गंगे व जेजेएम योजना कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में गति लाकर कार्यों को पूर्ण करते हुए हस्तांतरित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा सभी कार्यदायी संस्था निर्माण कार्यों में श्रमिकों व उपकरणों में वृद्धि कर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं से साप्ताहिक कार्य प्रगति डाटा चार्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि माह जून से वर्षाकाल प्रारंम्भ हो जाता है यही दो माह है कार्यों में गति लाने के इसलिए मैनपावर व उपकरण बढ़ाकर कार्यों को पूर्ण कराने सुनिश्चित करें। उन्होंने पेयजल खण्ड वर्ल्ड बैंक समीक्षा की। समीक्षा दौरान अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि वर्ल्ड बैंक खण्ड द्वारा जनपद में 03 पेयजल योजनाएं स्वीकृत है जिसमें से बंडिया पेयजल योजना पूर्ण हो चुकी है। पेयजल संयोजन देने का कार्य प्रगति पर है। पेयजल कनेक्शन 10986 के सापेक्ष 2477 कनेक्शन दिये गये है। जबकि उमरूखुर्द पेयजल योजना व महोलीया पेयजल योजना में 04-04 नलकूप व 02-02 टैंकों का कार्य अन्तिम दौर में है। पेयजल संयोजन कार्य भी उमरूखुर्द योजना मे 3900 के सापेक्ष 2800 पेयजल संयोजन कर दिये गये है जबकि महोलिया पेयजल योजना में 2669 के सापेक्ष 2400 पेयजल संयोजन किये गये है। दोनो योजना कार्य जून तक पूर्ण कर लिये जायेगें। जिलाधिकारी ने पेयजल संयोजन के साथ ही पुराने पेयजल संयोजनो को रेगुलर करते हुए मीटर लगाने के निर्देश भी दिये। साथ ही कहा कि पेयजल लाईन डालने हेतु सम्बधित उपजिलाधिकारी, पीडब्लूडी व नगर निगम निकाय के साथ बैठक कर सड़क खोदने की कार्यवाही करे तथा शीघ्र पेयजल लाईन डालकर ससमय सड़क मरम्मत कराना भी सुनिश्चित करें।
समीक्षा दौरान पेयजल निगम खण्ड खेल विभाग द्वारा अवगत कराया के खण्ड द्वारा रूद्रपुर स्टेडियम टैªक कार्य व फुटबाल ग्राउण्ड कार्य, खेमपुर में मल्टीपरपज हॉल, बैलोड्रम कार्य, चकरपुर में खेल स्टेडियम कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यों की प्रगति रिपार्ट डाटा तलब किया व कहा कि कार्यों का शीघ्र स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि निर्माण निगम द्वारा जनपद में 09 कार्य किये जा रहे है जिसमें मेडिकल कालेज रूद्रपुर, इएनसी काशीपुर कार्य, सिडकुल पंतनगर में हॉस्टिल निर्माण, प्लास्टिक पार्क सितारगंज, पोलिटेक्निक खटीमा में आईटी ब्लाक निर्माण, पीएम जन विकास योजना में 03 कार्य, वन स्टॉप सेन्टर की चहारदीवारी कार्य, सितारगंज जेल में आवासीय भवन निर्माण कार्य के साथ ही रूद्रपुर सर्किट हाउस की डीपीआर व डिजाइन स्वीकृति हेतु भेजा गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये की सभी निर्माण कार्यों मे मानव शक्ति के साथ ही उपकरण बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाये साथ ही कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये ताकि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जा सके व मुख्य विकास अधिकारी को कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिये।
समीक्षा दौरान पेयजल निगम अमृत योजना खण्ड के अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि अमृत योजना के अन्तर्गत जनपद में 06 योजनाओं में से 05 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ण योजनाओं को सम्बंधित विभाग को हस्तांतरित कराने के निर्देश दिये। अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि एसटीपी काशीपुर का सिविल कार्य पूर्ण हो गया है। मैकेनिकल कार्य किया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र मैकेनिकल कार्य प्रारंम्भ करने के निर्देश दिये साथ ही पेयजल योजनाओं के संयोजन रेगुलाईज करने व मीटर लगाने का कार्य भी कराने के निर्देश दिये। अभियन्ता ने बताया कि अमृत योजना द्वितीय में शक्तिगढ़ पेयजल योजना व नानकमत्ता पेयजल योजना स्वीकृत है। शक्तिगढ पेयजल योजना कार्य 65 प्रतिशत कर लिया गया है। जबकि नानकमत्ता पेयजल योजना का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु डीपीआर भेजी गयी है। एसबीएम द्वितीय में महुवाडावरा पेयजल योजना का 48 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कार्य योजनाओं का टाईमलाईन चार्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नमामि गंगे व जेजेएम कार्यों की लम्बित पम्पिंग योजनाओं के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। उन्होंने कहा कार्यों में शिथिलता कतई बर्दाश्त नही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, परियोजना निदेशक अजय सिंह, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल मृदुला सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीएन चौधरी, जल संस्थान रूद्रपुर तरूण शर्मा, खटीमा अजय कुमार, काशीपुर नरेन्द्र रैखाड़ी, सहायक अभियन्ता एलएम पाण्डे, कमल किशोर सहित पेयजल महकमे के अधिकारी मौजूद थे।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/
प्रिंट मीडिया :
शैल ग्लोबल टाइम्स/
संपादक: अवतार सिंह बिष्ट,
रूद्रपुर, उत्तराखंड


Spread the love