रुद्रपुर बलविंदर सिंह बल्लू प्रमुख समाजसेवी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल रुद्रपुर चुनाव में कोषाध्यक्ष के हैं प्रत्याशी। मृदु भाषी पल्लू को मिल रहा है अपार जन समर्थन हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स।। प्रिंट न्यूज़ शैल ग्लोबल टाइम्स से अवतार सिंह बिष्ट की यह रिपोर्ट।

Spread the love

चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी बल्लू ने
रुद्रपुर -प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव का आज आखिरी दिन है ऐसे में कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी
बलविंदर सिंह बल्लू ने चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी। उन्होंने साफ कर दिया कि इस रुद्रपुर शहर में जो व्यापारी हित की बात करेगा वहीं व्यापारियों के साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों के चुनाव प्रचार के दौरान अब यह नजर आ रहा है कि अब यह चुनाव धनबल और जनबल के बीच में है लेकिन इतिहास गवाह है कि आज तक कभी भी धनबल जनबल पर हावी नहीं हो पाया और इस समय रुद्रपुर के सम्मानित व्यापारी जो जनबल का अथाह भंडार हैं वह उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं और इसी जनबल के आशीर्वाद से वह चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करेंगे और व्यापारियों के उत्थान के लिए सर्वांगीण प्रयास करेंगे।बल्लू ने अपने समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से संपर्क किया और अपने पक्ष में मतदान की अपील की। ऐसे में कई संगठनों ने बल्लू को अपना खुला समर्थन दे दिया है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि चुनावी दौड़ में अब कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी बल्लू की जीत सुनिश्चित हो चुकी है। गौरतलब है कि 4 फरवरी को जनता इंटर कॉलेज में व्यापार मंडल चुनाव को लेकर महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर मतदान होना है। कोषाध्यक्ष पद के लिए बलविंदर सिंह बल्लू ,पवन गाबा पल्ली और संदीप राव मैदान में है। ऐसे में बल्लू अब मोर्चा मारते हुए नजर आ रहे हे ।शहर के व्यापारियों का मानना है कि बल्लू का परिवार इस शहर का सबसे पुराना परिवार माना जाता है। ऐसे में व्यापारी हितों के लिए बल्लू सदैव संघर्ष करते रहे हैं और यदि व्यापारी अपने मत का प्रयोग बल्लू पक्ष में करेंगे तो जहां रुद्रपुर व्यापार मंडल मजबूत होगा वहीं व्यापारियों की समस्याओं का भी निदान होगा ।बल्लू ने कहा कि वह लंबे अरसे से व्यापारियों के हितों के लिए प्रयत्नशील रहे हैं ऐसे में यदि व्यापारी उन्हें अपना सहयोग और मत देते हैं तो वह प्रमुखता से उनकी बात उठाएंगे और समस्याओं के समाधान के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान मुख्य बाजार, सिंह कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी मॉडल कॉलोनी भूरा रानी ,सिविल लाइन समेत तमाम मोहल्ले में बल्लू ने जनसंपर्क किया जहां उन्हें तमाम व्यापारियों का आशीर्वाद मिला।


Spread the love