रुद्रपुर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड पीएम नरेंद्र मोदी के हृदय में बसता है। 10 वर्षों के कालखंड में उत्तराखंड राज्य के लिए एक से एक योजनाएं स्वीकृत हुई हैं।

Spread the love

प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा की धनराशि की योजनाएं आज गतिमान है। हमेशा उत्तराखंड के लोग पीएम मोदी का इंतजार करते हैं और वे कृषि बहुल औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में दो अप्रैल को चुनावी सभा संबोधित करेंगे। यह जनसभा ऐतिहासिक होगी।
शनिवार दोपहर डेढ़ बजे पीएम मोदी की रैली की तैयारियों के सिलसिले में सीएम धामी रुद्रपुर के मोदी मैदान में पहुंचे। उन्होंने मंच, सुरक्षा व्यवस्था एवं लोगों की बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग के बारे में से जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि गर्व की बात है कि पीएम मोदी चुनाव में प्रचार अभियान की शुरूआत रुद्रपुर से कर रहे हैं। इसके बाद वे पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे और रैली को लेकर बुलाई गई तैयारी बैठक को संबोधित किया।
कहा कि नैनीताल सीट पर ऐतिहासिक मतों से जीत होगी। सारे सर्वेक्षणों में 2019 के मुकाबले पांच फीसदी से अधिक मत हम प्राप्त होने वाले हैं। सौभाग्य की बात है कि दो तारीख को पीएम मोदी की रैली होगी। हर लोकसभा को पांच लाख मतों से जीतने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री मंच पर 45 मिनट रहेंगे। पीएम ने दस साल के कार्यकाल में किसान, युवा, मातृशक्ति, गरीब सहित हर वर्ग को कोई न कोई योजना समर्पित की है।
वहां पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक शिव अरोरा, अरविंद पांडेय, त्रिलोक सिंह चीमा, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, गुरविंदर सिंह चंडोक, रामपाल सिंह, अनिल चौहान, राकेश सिंह, भारत भूषण चुघ मौजूद रहे।

सीएम ने फैन से खरीदी शुगर कैंडी, फोटो भी खिंचवाई
रुद्रपुर। सीएम धामी पार्टी नेताओं के साथ मोदी मैदान में चुनावी रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। इसी दौरान रंपुरा निवासी ओमपाल कोली शुगर कैंडी बेचने वाला उनका फैन वहां पहुंच गया और सीएम के जयकारे के नारे लगाने लगा। कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच उसकी आवाज न सिर्फ सीएम धामी ने सुनी, बल्कि भीड़ के बीच से उसे अपने पास बुला लिया। उन्होंने युवक से कैंडी खरीदी और रुपये भी दिए। यही नहीं उन्होंने ओमपाल के साथ फोटो भी खिंचवाई। संवाद

पीएम की रैली के चलते मैदान हो गया मोदी मैदान
रुद्रपुर। किच्छा बाइपास रोड पर स्थित मैदान पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों के चलते मोदी मैदान नाम से लोकप्रिय हो गया। नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले तीन मई 2014 को मैदान में रैली की थी। इसके बाद बतौर पीएम मोदी ने 11 फरवरी 2017, 14 फरवरी 2019 और फिर नौ फरवरी 2022 को रैली को संबोधित किया है। 14 फरवरी 2019 को खराब मौसम के चलते उनकी रैली रद्द हो गई थी और उन्होंने मोबाइल से रैली को संबोधित किया था।
पीएम मोदी की रैली में एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य
रुद्रपुर। भाजपा विधायक शिव अरोरा ने शनिवार को हुई बैठक में कहा कि पीएम ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत के लिए रुद्रपुर को चुना है। 2024 के चुनाव की पहली जनसभा रुद्रपुर से होने जा रही है जिसमें भारी जनसमूह पहुंचेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि रैली में एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। वहां पर प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह मौजूद रहे। संवाद

फोटो 09पी: रुद्रपुर के मोदी मैदान में प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का जायजा लेते सीएम धामी

10पी: रुद्रपुर के भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सीएम धामी।


Spread the love