ऊधम सिंह नगर: उपभोक्ताओं को झटका दे रही महंगी बिजली


उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने साल 2023-2024 के लिए उत्तराखंड ने बिजली की दर में रिकॉर्ड 9.6 प्रतिशत की वृद्धि की है। आयोग के आदेश के बाद पहले चरण में विद्युत वितरण खंड (नगरीय) हरिद्वार, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज, खटीमा, रुद्रपुर में सभी उपभोक्ताओं की बिलिंग मासिक आधार पर की है।
इसमें प्रति यूनिट बिजली के दाम 25 से 50 पैसे तक बढ़ने के कारण बिल अधिक राशि का आ रहा है। लोगों का कहना है कि बिजली महंगी होने के कारण सीमित राशि वाला उनका मासिक बजट गड़बड़ा गया है।
क्या कहते हैं उपभोक्ता
हम रोज जो कमाते हैं, उसी से घर का गुजारा चलता है। महीने की आमदनी सीमित है। अब हर माह बिजली का बिल अधिक आने से खर्चा बढ़ गया है। इससे आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। -शिवम, रविंद्रनगर।
प्रति यूनिट बिजली महंगी होने के कारण मासिक बिलिंग का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पहले दो माह में जितना बिल आता था, अब भी लगभग उतना ही बिल हर माह आ रहा है। –
पहले बिजली सस्ती थी। बिल भी दो माह में एक बार ही आता था। अब बिजली महंगी हो गई है और हर माह अधिक रकम का बिल आ रहा है। इससे कई गरीबों का जीना मुहाल हो रहा है। – रुद्रपुर वीडियो का क्या कहना है
हम हर माह रुपये बचाकर कुछ सामान खरीदने की सोचते हैं लेकिन महंगाई के कारण सामान नहीं खरीद पाते। बिजली महंगी होने से मध्यम वर्ग के सामने एक और चुनौती आ रही है। –

