रुद्रपुर:सिडकुल में हुआ वी-गार्ड चौक का शिलान्यास रुद्रपुर। पंतनगर के अंदर -वी-गार्ड फाउंडेशन द्वारा सिडकुल के अंदर सीएसआर के अंतर्गत वी-गार्ड चौक बनाया गया, जिसका शिलान्यास वाइस प्रेसिडेंट बिजॉय पनहघट, प्रवीण बनकर वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के प्लांट हेड, श्रीकर सिन्हा अध्यक्ष सिडकुल पंतनगर, विनीत शर्मा कोषाध्यक्ष, मुक्ता टंडन, राजेश मिश्रा, मुकेश मंडल, हरिंदर राव,मोहित चड्डा आदि लोगों ने किया।

Spread the love

रुद्रपुर। पंतनगर के अंदर -वी-गार्ड फाउंडेशन द्वारा सिडकुल के अंदर सीएसआर के अंतर्गत वी-गार्ड चौक बनाया गया, जिसका शिलान्यास वाइस प्रेसिडेंट बिजॉय पनहघट, प्रवीण बनकर वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के प्लांट हेड, श्रीकर सिन्हा अध्यक्ष सिडकुल पंतनगर, विनीत शर्मा कोषाध्यक्ष, मुक्ता टंडन, राजेश मिश्रा, मुकेश मंडल, हरिंदर राव,मोहित चड्डा आदि लोगों ने किया।

वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के प्लांट हेड प्रवीण ने बताया कि वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत 1977 में हुई थी। इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में कुछ नया करने के विचार के साथ एकमजबूत ब्रांड बनाने की ठानी और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का निर्माण किया गया। वी-गार्ड के ड स्टेबलाइजर तेजी से विकसित हुए और पूरे भारत में वोल्टेज स्टेबलाइजर 7 का पर्याय बन गए। जैसे-जैसे कंपनी छ का उत्पाद विकसित होता गया, वैसे क ही कंपनी ने अपने उत्पादों की श्रंखलाबढ़ाई और स्टेबलाइजर के साथ डिजिटल यूपीएस, इन्वर्टर, बैटरी, वाटर हीटर, घरेलु पंप, पंखे, मिक्सर, इंडक्शन, सोलर बाटरी, सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल आदि का निर्माण करना भी प्रारम्भ कर दिया। कंपनी समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है।

संपादक अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद


Spread the love