
रुद्रपुर नगर निगम चुनाव अपने पूरे शबाब पर है। मेंयर प्रत्याशी विकास शर्मा को जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अपार जन समर्थन मिल रहा है। विकास शर्मा के चुनावी अभियान में रुद्रपुर के मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रुद्रपुर की विभिन्न समस्याएं को विपक्षी दल भूनाने की कोशिश कर रहा है ।वही विकास शर्मा जन सरोकार के मुद्दों को लेकर मतदाताओं के पास पहुंच रहे है। मेयर बनने के उपरांत समस्त मुद्दों का समाधान होगा ,आश्वासन दे रहे हैं ।कल्याणी नदी के संबंध में भी विकास शर्मा का सकारात्मक बयान का रुद्रपुर के मतदाताओं ने स्वागत किया है। विकास शर्मा ने हर मंच पर दोहराया है, वेंडिंग जॉन की दुकान निशुल्क आवंटन की जाएगी ।स्मार्ट मीटर के संबंध में भी विकास शर्मा ने अपना बयान दिया है, कि लोगों की जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर स्मार्ट मीटर के बारे में जैसा जनता चाहेगी वैसा होगा। 40 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय खुल चुके हैं ।अपार जन समर्थन देखकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सदस्य और विकास शर्मा गदगद हैं। आज विकास शर्मा अपार जन समर्थन के बीच विभिन्न वार्ड का भ्रमण किया। जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से । विधायक शिव अरोड़ा,विकास शर्मा ,रामपाल सिंह, राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, सुरेश परिहार पूर्व राज्य मंत्री, सुरेश कोहली,


*जनसंपर्क कार्यक्रम*रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन 2025 उत्तराखंड का दशक होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर जी धामी द्वारा उत्तराखंड को 2025 में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लिया है। विकास शर्मा ने सभी मतदाताओं से रूद्रपुर उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक तरफा वोटिंग की रुद्रपुर के मतदाताओं से अपील ।
विकास शर्मा एवं श्री देवेंद्र सिह बमल को अपार जन समर्थन मिला।
नगर निगम के वार्ड नंबर 32 भूरारानी में पार्षद प्रत्याशी श्री देवेंद्र सिंह जी भारत भूषण चुघ , उपेंद्र चौधरी जी वेद ठुकराल जी आदि समस्त कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जनसंपर्क अभियान ।।
प्रातः 08:30 बजे से 12:00 बजे तक
वार्ड नंबर-32 ( राजेंद्र कालड़ा जी के आवास से प्रारंभ होकर पूरे वार्ड का स्थानीय लोगों के साथ भ्रमण किया भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई।
*02 (श्री विकास शर्मा एवं श्री दिवाकर पाण्डे) डोर तो डोर मतदाताओं से मिले।भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की गई जय श्री राम के नारों से गुंज उठा रुद्रपुर।
दोपहरः 02:00 से 03:00 बजे तक
साई फैक्ट्ी(श्रमिकों से भेंट के उपरांत श्रमिकों ने एक तरफा वोटिंग का आश्वासन दिया।
*03 (श्री विकास शर्मा एवं राजरानी मित्तल) स्थानीय महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया विकास शर्मा के प्रति अपनी आस्था व्यक्ति की, अपने संबोधन में विकास शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की।
दोपहरः 03:00 से शाम 06:00 बजे तक
वार्ड नंबर-27 गांधी कॉलोनी (वाल्मीकि मंदिर से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की, वही स्थानीय मतदाताओं ने विकास शर्मा का जोरदार स्वागत किया।
*04 (श्री विकास शर्मा एवं श्री रामपाल सिह)*
शाम : 07:00 बजे
2 शैल भवन ( शैल परिषद स्थित गोलजू मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत, विकास शर्मा ने शैल भवन को लेकर सकारात्मक बयान दिया। बैठक में विकास शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोटिंग करने का निवेदन किया, मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के पहुंचने पर शैल परिषद के सभी सदस्य पदाधिकारीयो ने विकास शर्मा का स्वागत किया। 13 और 14 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम, उत्तरायणी महोत्सव के संबंध में अवगत कराया, उत्तरायणी कार्यक्रम में पहुंचने के लिए निमंत्रण पत्र दिया।
शैल सांस्कृतिक समिति रूद्रपुर के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह पटवाल, महामंत्री श्री दिवाकर पांडे, दिनेश बम,जगदीश बिष्ट, महेश कांडपाल, डी,के दनाईआदि लोग उपस्थित थे।
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संवाददाता दिनेश बम
