


रुद्रपुर उत्तराखंड सत्संग में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरा प्रमुख ने संगत को दर्शन देकर किया निहाल,अनुयायियों के हर सवाल का दिया जवाब रुद्रपुर के किच्छा रोड पर सैकड़ो एकड़ पर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास के परिसर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय विशेष सत्संग में आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों महाराज जी ने खुली जीप में घूमकर संगत को दर्शन दिए….राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने आज 1 लाख से भी अधिक की संख्या में सत्संग केंद्र पहुंचे संगत को दर्शन देकर निहाल किया….उधर डेरा प्रमुख बाबा जी को अपने बीच देख कर संगत भी भावविभोर होकर नतमस्तक हो गई,इसके उपरांत बाबा जी ने संगत मैं मौजूद 20 लोगों के सवालों का जवाब देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया…..रुद्रपुर में आयोजित होने वाले राधा स्वामी सत्संग के कुशल संचालन के मद्देनजर किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग केंद्र के साथ-साथ रुद्रपुर शहर के सभी प्रमुख चौराहों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी राधा स्वामी सत्संग के 18000 कुशल अनुशासित वालंटियर को तैनात किया गया था….रुद्रपुर शहर के हर प्रमुख चौराहे पर आज पुलिस के साथ-साथ संगत के अनुशासित वॉलिंटियर भी काफी मशक्कत के साथ ट्रैफिक को कंट्रोल करते हुए दिखाई दिए….तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और वाहनों को पार्क करने के लिए सभी सेवादार आज कड़ी मेहनत करते दिखाई दिए ….




