रुद्रपुर,(रावत जी तंदूरी जंक्शन होटल )रुद्रपुर में खुल गया हैं।जो की आवास विकास स्थित पूर्व सभासद शिला कक्कड़ के आवास स्थित ग्राउंड फ्लोर की दुकान न०(2)होली चौक बृहस्पति देव मंदिर रोड।

Spread the love

रावत जी तंदूरी जंक्शन के मुख्य सैफ हुकम सिंह रावत इससे पूर्व मलेशिया व अन्य कई देशों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। भारत में होटल बॉम्बे J, W मैरिड जुहू स्थित सेवन स्टार होटल, दिल्ली स्थित होटल हयात आरके पुरम में भी सैफ की भूमिका निभा चुके हैं ।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

अभी मात्र एक माह का समय भी नहीं हुआ है। रुद्रपुर मैं खाने के शौकीन तारीफों के पुल बढ़ाने लगे हैं। जब हमारी भी नजर रावत जंक्शन पर पड़ी तो हमने भी हुकुम सिंह रावत के हाथ से बने हुए कई व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

प्रत्येक व्यंजन का रेट भी आम आदमी की पहुंचता का रखा गया है। अगर आप भी हैं,खाने के शौकीन तो एक बार अपनी गाड़ी का स्टेरिंग उपरोक्त लिखे पत्ते पर मोड़ ले ।

जहां पर मुख्य सैफ हुकम सिंह रावत अपने हाथों से बने हुए लाजवाब स्वादिष्ट व्यंजन जो की फाइव स्टार सेवन स्टार होटलो में परोसे जाते हैं रुद्रपुर वासियों का कर रहे हैं इंतजार।

हुकुम सिंह रावत मुख्य सैफ
(तंदूरी जंक्शन होटल)

नॉन-वेज मसालों से बनने वाले विभिन्न तरह के बेहतरीन नॉन-वेज व्यंजन
नॉन-वेज मसालों से बनने वाले बहुत सारे बेहतरीन नॉन-वेज व्यंजन।
जब आप मसालेदार व्यंजनों के बारे में सोचते हैं, तो आप शायद मांसाहारी व्यंजनों के बारे में सोचते हैं, क्योंकि हमारे यहां कई स्वादिष्ट नॉन-वेज व्यंजन हैं। जब भोजन पकाने की बात आती है, तो नॉन-वेज मसाले आमतौर पर सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं क्योंकि वे मांस को किसी स्वादिष्ट चीज़ में बदल देते हैं। अगर आप नॉन-वेज के शौकीन हैं, तो आ जाइए हमारी शॉप पर बटर चिकन का तीखा और स्वादिष्ट स्वाद आपकी जीभ को खुश कर देगा।

अगर आप एक स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन की तलाश में हैं जिसमें मलाईदार बनावट के साथ भरपूर स्वाद हो, तो मलाई सोया चाप से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।

पनीर बटर मसाला रेसिपी /बटर पनीर/ पनीर मक्खनी: यह एक बेहद ही स्वादिष्ट डिश


Spread the love