रुद्रपुर:- 1960-70 से पंतनगर के संजय कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी नगला, झा कॉलोनी मलिन बस्ती के निवासियों ने नगर पालिका क्षेत्र नगला-पंतनगर के मलिन बस्ती की सूची में सूचीबद्ध करने के लिए आज कॉलोनीवासियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि शासन के मुख्य सचिव द्वारा उत्तराखंड के आप सभी जिलाधिकारी को पत्र भेज कर एक सप्ताह में शहरी क्षेत्र में सूचीबद्ध होने से वंचित रह गई मलिन बस्तियों की सूची भेजने का निर्देश दिया है ताकि शासन द्वारा उन्हें सूचीबद्ध कराकर विकास, पुनरुद्धार एवं पुनर्वास किया जाए। नगला नगर पालिका क्षेत्र में नगला, संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी, झा कॉलोनी मलिन बस्ती है जो सन 1960- 70 के दशक में बसी हुई है।
नगला नगर पालिका क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ों लोगों के बताया कि वे नगला, संजय कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी एवं झा कॉलोनी के लोग सन 1970 से झोपड़ी, तीन शेड और कच्चे-पक्के मकान बनाकर स्थाई रूप से रह रहे हैं तथा उत्तराखंड के स्थाई निवासी हैं अधिकांश लोग अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के गरीब आवासहिन व भूमिहीन लोग हैं तथा इस जगह के अलावा पूरे देश में इनके पास कोई जमीन एवं मकान नहीं है। नगला-पंतनगर पूर्व में ग्राम सभा अथवा नगर पालिका न होने के कारण इन मलिन बस्ती का नियमितीकरण या चिह्नीकरण नहीं हो पाया है, वर्तमान में नगला नगर पालिका के रूप में शासन द्वारा गठित हो चुकी है तथा राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों को नियमितीकरण करने के लिए संबंधित जिलाधिकारी से प्रस्ताव मांगा है, अतः नगला नगर पालिका की सभी मलिन बस्ती को चिह्नीकरण कर शासन को सूचीबद्ध करने के लिए प्रस्ताव भेजने का कष्ट करें जिससे कि उक्त सभी कालोनियां मलिन बस्ती के रूप में सूचीबद्ध हो एवं उक्त कॉलोनीयों का पुनरुद्धार, एवं पुनर्वास व विकास हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा महेंद्र बाल्मीकि, मंडल उपाध्यक्ष सचिन शुक्ला ,दनुज यादव ,राम यादव ,मोनू गुप्ता ,अंगद यादव ,संदीप वर्मा ,हरेंद्र यादव, राजू ठाकुर ,पंकज गुप्ता, नारायण अरमोली, रामू बिष्ट ,सुनील रोहिल्ला, रमाशंकर गुप्ता ,प्रमोद गुप्ता, रमाकांत यादव, वीरेंद्र यादव, राज नारायण, देवनाथ, जयप्रकाश गुप्ता, श्रवण कुमार गुप्ता, वीरेंद्र, पप्पू सिंह, गुलाब यादव ,हीरा सिंह बिष्ट, मदन लटवाल ,रिंकू राय ,बबीता, गोपाल राय, संतोष, कन्हैया मजूमदार ,राम भवन, किशनपुरी, सुरेश ,दीवान सिंह बिष्ट, राजेंद्र यादव ,हरविंदर ,विजय ,छोटेलाल, वीर बहादुर मिश्रा, सुमंत, सोनिया, राजेंद्र यादव ,रवि पाल, रोशन लाल ,राजू, पीतांबर ,अरुण सिंह, सुनील ठाकुर, प्रभुनाथ सिंह, डिंपू ,हरिशंकर ,आकाश मेहता ,इतवारी लाल, विदेशी प्रसाद ,सोनू गुप्ता ,चुन्नीलाल ,दीनदयाल ,कांत सिंह, अमेरिका यादव, रचित, रमाकांत यादव, लक्ष्मण ,हरिशंकर समेत समस्त बस्ती वासी उपस्थित थे।


Spread the love