रुद्रपुर,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी को पुनः नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर स्वागत  समारोह शैल सांस्कृतिक समिति ,शैल परिषद द्वारा शैल भवन रूद्रपुर मै आयोजित हुआ।

Spread the love

भव्य स्वागत शैल सांस्कृतिक समिति। (द्वारा )नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट
स्वागत शैल सांस्कृतिक समिति। (द्वारा ) रुद्रपुर पूर्व मेयर रामपाल सिंह
स्वागत शैल सांस्कृतिक समिति। (द्वारा ) रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा
भव्य स्वागत शैल सांस्कृतिक समिति। (द्वारा ) रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा
भव्य स्वागत शैल सांस्कृतिक समिति। (द्वारा )नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट
भव्य स्वागत शैल सांस्कृतिक समिति। (द्वारा ) रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा
भव्य स्वागत शैल सांस्कृतिक समिति। (द्वारा )नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट
भव्य स्वागत शैल सांस्कृतिक समिति। (द्वारा )नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट
भव्य स्वागत शैल सांस्कृतिक समिति। (द्वारा )नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट

 पुनः लोक सभा प्रत्याशी बनाए जाने पर, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के रुद्रपुर प्रथम बार आगमन पर, नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के उपरांत, शैल परिषद के पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण कर  ,अंग वस्त्र भेंट कर, आतिशबाजी से भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा को पुनः पार्टी ने विश्वास दिलाते हुए फिर से लोकसभा का टिकट दिया है। स्वागत समारोह में रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी से अपील की  ,इस बार भी भारी मतों से विजय बनाकर लोकसभा प्रत्याशी माननीय अजयभट्ट  को फिर से संसद भवन भेजना है। अपने संबोधन में उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र से एक लाख से ज्यादा वोटो से लीड देने की बात की, । पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने अपने संबोधन में अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए ,माननीय  अजय  भट्ट को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन दिवाकर पांडे ने किया।शैल परिषद द्वारा स्वागत कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ,पूर्व मेयर पति वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कोली  भाजपा वरिष्ठ नेता विवेक सक्सेना,समाज सेवी सरदार जसविंदर सिंह खरबंदा , एवं कार्यक्रम का संचालन शैल परिषद के महासचिव दिवाकर पांडे ने किया । स्वागत कार्यक्रम में शैल सांस्कृतिक समिति से भारत लाल साह(संरक्षक),श्री गोपाल सिंह पटवाल (अध्यक्ष), एड० दिवाकर पाण्डे, (महामंत्री) ,डी०के० दनाई,    (कोषाध्यक्ष), दिनेश भट्ट,  राजेन्द्र बोरा ,मोहन उपाध्याय ,दिनेश बम , हरीश दनाई , अवतार सिंह बिष्ट,शैलेंद्र रावत, धीरज पाण्डे , सतीश लोहनी, संजीव बुधौरी , डी०एस0 मेहरा, जगदीश विष्ट ,गगन काण्डपाल,महेश काण्डपाल, सतीश ध्यानी, एलडी जोशी कीर्ति निधि शर्मा, आदि उपस्थित थे।


Spread the love