नगला नगर पालिका परिषद से सचिन शुक्ला ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नगला वासियों में हर्ष की लहर।

Spread the love

नगला,भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) केउम्मीदवार सचिन शुक्ला ने आज नगर पालिका परिषद नगला के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर गिरीश चतुर्वेदी, जो भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं, भी पार्टी के निर्देश पर कार्यक्रम में शामिल हुए। उनका साथ देने के लिए कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संपादकीय, नगला क्षेत्र को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि अब नहीं बचेगा नगला, लेकिन एकमात्र राजेश शुक्ला जो की किच्छा के पूर्व विधायक हैं। उन्हीं के संघर्षशो एवं परिणाम स्वरूप सत्ता के शिखर तक नगला को बचाने के लिए गुहार लगाई ।वहीं जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक देते रहे ।राजेश शुक्ला ने ठान लिया था कि नगला को बचाना है । उसी के परिणाम स्वरूप आज नगला वासी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

क्योंकि नगला क्षेत्र वन भूमि ,रेलवे , नेशनल हाईवे के बीच में बसा है। नगला वासीयो पर आरोप है बन भूमि पर भी मकान बनाए गए हैं। या फिर अतिक्रमण किया हुआ है। राजेश शुक्ला के प्रयासों से निस्तारण करने का प्रयास किया गया ।लेकिन नगला अभी भी सुरक्षित नहीं है। राजेश शुक्ला का सानिध्य नगला को मिलता रहा तो नगर सुरक्षित रहेगा। आने वाले समय पर मालिकाना हक भी मिल सकता है, । राजेश शुक्ला ने अपने भतीजे सचिन शुक्ला को अध्यक्ष पद के लिए उतारा है । जीत की ओर अग्रसर भी है ।नगला वासियों को भी चाहिए की राजेश शुक्ला ,सचिन शुक्ला,का समर्थन करें, अन्यथा की स्थिति में तमाशा बिन नगला को उजड़ता हुआ देखकर ,खुशियां मना रहे होंगे, राजेश शुक्ला पूर्व विधायक है , माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एम्स हॉस्पिटल, रोडवेज बस अड्डा, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट औद्योगिक सिटी के उद्घाटन समारोह में किच्छा तहसील के सामने ग्राउंड से संबोधित कर रहे थे , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद राजेश शुक्ला का नाम लेकर जमकर तारीफ की उन्होंने नगला का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा आप पूर्व विधायक नहीं , आप अभी भी सीटिंग विधायक हैं। यही बात माननीय सांसद अजय भट्ट ने भी दोहराई थी।राजेश शुक्ला का आहुदा कितना बड़ा है, इसका आकलन नहीं किया जा सकता। सत्ता के शिखर तक पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की धमक तराई में सुनाई देती रहती है। पंतनगर के संबंध में भी उन्होंने नगर पालिका परिषद में शामिल होने के लिए पुरजोर कोशिश की, लेकिन राजेश शुक्ला का आरोप है । विरोधी पार्टियों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया ,आज फिर वही जो नगला को उजाड़ना चाहते थे, टिकट लेकर नगला नगर पंचायत में दावेदारी कर रहे हैं। नगला वासियों को समझना होगा यह दावेदारी करने वाले लोग आपके हितैषी नहीं हो सकते।

एक और सबसे महत्वपूर्ण बात नगर पालिका परिषद में चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति का नजूल भूमि वन भूमि या फिर सरकार की किसी भी जमीन पर अतिक्रमण कर बैठा व्यक्ति ना हो।

सचिन शुक्ला ने नगला अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन, गिरीश चतुर्वेदी रहे उपस्थित।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी और जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ गिरीश चतुर्वेदी भी मौजूद थे।

गिरीश चतुर्वेदी ने पार्टी के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम में भाग लिया, जो भाजपा की मजबूती और संगठनात्मक ताकत को प्रदर्शित करता है। इसके अलावा, अन्य प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता जैसे महेंद्र बाल्मीकि, डीएन यादव, प्रकाश बिष्ट, रामू बिष्ट, धनुज यादव, सुनील रोहेला, नारायण अरमोली, श्रीमती गंगा राय, श्रीमती निशा, श्रीमती नीलम यादव और दिनेश भाटिया भी उपस्थित थे।


Spread the love