संजू सैमसन को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम से बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है टूर्नामेंट से पहले लगे शिविर में वह हिस्सा नहीं ले पाए, जिस वजह से उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।

Spread the love

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, सैमसन ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) को पत्र लिखकर शिविर में अपनी अनुपलब्धता का कारण बताया था। हालांकि, केसीए ने तैयारी शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के अपने नियम पर कायम रहा। सचिन बेबी के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बल्लेबाज सलमान निजार को आगामी 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट के लिए कप्तान चुना गया है।

खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर

केसीए सचिव विनोद एस कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “संजू ने ईमेल भेजकर बताया था कि वह कैंप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टीम ने वायनाड में उनके बिना ही एक छोटा कैंप आयोजित किया था। स्वाभाविक रूप से, हमने केवल उन लोगों पर विचार किया जो चयन के लिए सत्रों का हिस्सा थे। इस मामले पर उनके साथ आगे कोई चर्चा नहीं हुई है।”

केरल टीम: सलमान निजार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बासिल थम्पी, बासिल एनपी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन , अखिल स्कारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)

इस बीच, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने भी पुष्टि की है कि सीनियर बल्लेबाज मनीष पांडे आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि संघ ने युवाओं को मौका देने का फैसला किया है। केएससीए चयन समिति के अध्यक्ष जे अभिराम ने कहा कि उन्हें पुराने खिलाड़ियों से आगे बढ़कर नए खिलाड़ियों को लाने का अहसास हो गया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अभिराम के हवाले से कहा, “एक संघ के तौर पर हमें यह अहसास हो गया है कि हमें पुराने खिलाड़ियों से आगे बढ़कर नए खिलाड़ियों को लाने की जरूरत है। हम अतीत के गौरव में नहीं जी सकते।”


Spread the love