





हाँ एक बात और कहना चाहूँगा सोरघाटी के इतिहास में नंदा सुनंदा महोत्सव कभी अस्तित्व में नहीं रहा जबकि पूरे कुमायूँ में नंदा महोत्सव की धूम मची रहती है सोरघाटी में तो बस आठूँ की अठवारी का जलवा रहता है 🤔 मेरो रंगीलो सोर 😀
Proud soriyal






सातों आठू महोत्सव 2023,सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ से भव्य महेश्वर भगवान की प्रतिमा का निर्माण एवं शोभायात्रा, जिसमें पिथौरागढ़ शहर की सैकड़ो बहनों ,और अनेक विद्यालयों की शोभायात्रा में सहभागिता ,भव्य छलिया दल और छिपला केदार भगवान का भव्य ढोल, नगडो के साथ पूरे पिथौरागढ़ से होते हुए रामलीला मैदान आठू सातों महोत्सव में आगमन, बहुत ही भव्य आयोजन, अपनी भावी पीढ़ी के लिए अपने रीति रिवाज सीखने का समझने का जानने का बहुत बड़ा शुभ अवसर सातों आठू महोत्सव



