सौरभ राज बेहड़ वार्ड नं. 39, आवास विकास / जगतपुरा नगर निगम रुद्रपुर पार्षद पद के प्रत्याशी गर्म दूध का प्याला नशा मुक्ति उत्तराखंड की प्रेरणा

Spread the love

सौरभ राज बेहड़

वार्ड नं. 39, आवास विकास / जगतपुरा नगर निगम रुद्रपुर पार्षद पद के प्रत्याशी द्वारा जगतपुरा आवास विकास में आज सायं दूध से बने हुए पकवानों का जिसमें मुख्य रूप से गर्म दूध का वार्ड वासियों ने लुफ्त उठाया।सौरभ राज बेहड़ का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह वार्ड नंबर 39 में सड़क पर झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किच्छा विधायक तिलक राज बहेड भी उपस्थित थे ।उन्होंने सभी वार्ड वासियों से निवेदन किया है, कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ राज बहेड को अपना समर्थन दें ।मैं हमेशा वार्ड नंबर 39 की जो भी समस्याएं होंगी, उन सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा । पार्षद प्रत्याशी सौरभ राज बहेड को वार्ड वासियों का खूब समर्थन मिल रहा है । जहां एक और नगर निगम चुनाव में शराब मुर्गों की पार्टी का दौर शुरू हो चुका है, वही सौरभ राज बहेड ने अपनी शुरुआत वार्ड वासियों को दूध से बने हुए व्यंजन व गर्म दूध पिलाकर शुरू किया। जिसकी वार्ड नंबर 39 ही नहीं पूरे रुद्रपुर में चर्चा हो रही है ।और कहीं ना कहीं यह गर्म दूध का प्याला नशा मुक्ति उत्तराखंड की प्रेरणा भी देता है। आपको अवगत करा दें सौरभ राज बहेड ने जब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक किच्छा तिलक राज बहेड कोरोना कल में किडनी को लेकर जीवन मृत्यु के लिए संघर्ष कर रहे थे।

पूरे प्रदेश में उनके स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की जा रही थी। उसी समय विपरीत परिस्थितियों में वार्ड 39 प्रत्याशी सौरभ राज बहेड ने अपनी किडनी दान देकर कलयुग का श्रवण कुमार बनकर रुद्रपुर ही नहीं पूरे देश में संदेश दिया। मृदुल स्वभाव के सौरभ राज बहेड वार्ड नंबर 39 से पार्षद बनने के उपरांत निश्चित रूप से वार्ड का विकास भी होगा लोगों की समस्याएं भी सुनी जाएगी। समस्याओं का समाधान भी होगा ।खुद तिलक राज बहेड वार्ड नंबर 39 का दौरा कर रहे हैं ।

वार्ड नंबर 39 में जो की आवास विकास व जगतपुरा का क्षेत्र आता है। 2700 के आसपास मतदाता है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)


Spread the love