सावन सोमवार 2024: हिंदू धर्म में भगवान शिव की पूजा को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। भगवान शिव स्वभाव से भोले और शीघ्र प्रसन्न होने वाले माने जाते हैं। भगवान शिव की स्तुति करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

Spread the love

शीघ्र विवाह के उपाय
यदि आपकी या आपके परिवार के किसी सदस्य की शादी में देरी हो रही है या शादी में बार-बार रुकावटें आ रही हैं। जिसके कारण नहीं हो रही शादी तो सावन के सोमवार को आजमाएं ये उपाय। यह उपाय बहुत ही कारगर और लाभकारी माना जाता है। यह उपाय सावन सोमवार से शुरू करके 5 सोमवार तक करें। सावन के सोमवार को किसी भी शिव मंदिर में शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाएं। इस बीच ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी पूजा करें। इस उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं और जल्द ही विवाह के योग बनते हैं।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंड

संतान प्राप्ति के उपाय
संतान प्राप्ति के लिए सावन के महीने में बेलपत्र का यह उपाय करना बहुत लाभकारी माना जाता है। इस उपाय के लिए अपनी उम्र के अनुसार उतनी ही संख्या में पान के पत्ते लें और थोड़ा सा कच्चा दूध भी ले लें। अब बेलपत्र के पत्तों को एक-एक करके दूध में डुबोएं और जिस तरफ से बेलपत्र की सतह चिकनी हो, उस तरफ से उन्हें शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस बीच ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। ये उपाय कम से कम 7 सोमवार तक करें। इस उपाय के प्रभाव और भोलेनाथ की कृपा से जल्द ही आपके घर आंगन में किलकारी गूंजेगी।

रोगों के उपाय
अगर परिवार में कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है और ठीक नहीं हो रहा है तो सावन के महीने में बेलपत्र का यह उपाय आजमाएं। यह उपाय बहुत ही असरदार माना जाता है. इस उपाय को करने के लिए तांबे के लोटे में जल लें और उसमें पीला चंदन डालें। – अब इस बर्तन में 108 बेलपत्र डालें. इसके बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय एक-एक करके बेलपत्र चढ़ाते रहें। इस बीच ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें। सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ बीमार सदस्य के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से सभी प्रकार के रोग जल्दी ही दूर हो जाते हैं और व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है।

पैसे कमाने के तरीके
पैसा मिल भी जाए तो टिकता नहीं है। अगर घर में धन की कमी के कारण आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है तो सावन के महीने में बेलपत्र का यह उपाय करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इस उपाय को करने के लिए सावन के पहले सोमवार को चुनें। सावन के पांचवें सोमवार को मंदिर जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं और भगवान शिव की पूजा करें। कुछ देर बाद इस बेलपत्र के पत्ते को शिवलिंग से उतारकर अपने पर्स, तिजोरी या किसी ऐसे स्थान पर जहां आप पैसे रखते हों, रख लें। इस उपाय को करने से आपको कभी कोई हानि नहीं होगी। यदि संभव हो तो अपने घर में सुपारी का पेड़ लगाएं। ऐसा माना जाता है कि घर में पान का पेड़ लगाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में वास करती हैं।

ग्रह दोष दूर करने के उपाय
अगर आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है तो इससे छुटकारा पाने के लिए शव के हर सोमवार को भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाएं। बेलपत्र पर ग्रहों के अनुसार रंग लगाएं।

धूप-लाल रंग के लिए

चंद्रमा के लिए – सफेद

मंगल के लिए – लाल रंग

बुध ग्रह के लिए – हरा रंग

बृहस्पति ग्रह के लिए – पीला रंग

शुक्र के लिए – सफेद रंग

शनि के लिए – नीला रंग

राहु के लिए – काला रंग

केतु के लिए – नीला


Spread the love