
निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए जिला प्रभारी बुधवार को अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। निकाय चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस नेता आपसी समन्वय बना कर रणनीति बनाने में जुटे हैं। सीडब्लूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल के साथ हुई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर नगर निगम, पालिका व नगर पंचायतों में चुनावी रणनीति विचार विमर्श किया।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
इसके अलावा 26 दिसंबर को प्रदेशभर में महात्मा गांधी की याद में शताब्दी वर्ष कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की है। बैठक में प्रदेश के नेताओं ने निर्णय लिया कि निकाय चुनाव को देखते हुए बेलगांव में न जाने का फैसला लिया है।
Chamoli: 50 से अधिक गांवों में बर्फ ही बर्फ, बढ़ी मुश्किलें, बदरीनाथ में आधा, हेमकुंड में एक फीट बर्फ जमा
सभी नेता प्रदेश में होने वाले कार्यक्रम में रहेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत मौजूद रहे।


