सात प्रत्याशियों ने किया आज नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से नामांकन हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स से अवतार सिंह बिष्ट

Spread the love

भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा और विधायक शिव अरोरा के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के अंतिम दिवस आज नैनीताल-ऊधम सिंहनगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट करीब 12 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा और क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा के साथ कलेक्ट्रेट में स्थापित नामांकन कक्ष में पहुंचे। श्री भट्ट ने जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह के समक्ष चार सैटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते जाते कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद मीडिया कर्मियों को विक्टरी चिन्ह का इशारा करते हुये अपनी विजय के प्रति आश्वस्त दिखे।

रुद्रपुर 27 मार्च 2024

1 / रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्र
निर्दलीय 11;19 am

2/ जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती
भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी
12:10 pm

3/ अजय भट्ट पुत्र कमलापति भट्ट
बीजेपी
12:28 पीएम

4/ अखिलेश कुमार पुत्र धरमवीर सिंह
अखिल भारतीय परिवार पार्टी
1: 08 pm

5/ हितेश पाठक पुत्र कैलाश चन्द्र पाठक
निर्दलीय
1:50pm

6/ प्रकाश जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी
कांग्रेस
2:00 pm

7/ अख्तर अली पुत्र अब्दुल कलीम बीएसपी
2:44 pm

द्वारा बुधवार को नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के लिए जिला अधिकारी न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर उदय राज सिंह के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए । नामांकन दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। इस तरह नैनीताल – उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराए गए ।28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी । इस अवसर पर डेजिगनेटेड रिटर्निग ऑफिसर मनीष बिष्ट मौजूद थे।

जिला मुख्यालय में आज लोकसभा चुनाव के भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के आने को लेकर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन सुबह से ही तैयारियों में जुटा रहा। नगर में गांधी पार्क व गल्ला मंडी क्षेत्र में जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा तो वहीं सभी मुख्य चौराहों, मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले लिंक मार्गों, काशीपुर बाई पास रोड़, काशीपुर रोड़, हल्द्वानी रोड़, किच्छा बाईपास रोड़, किच्छा रोड़, अटरिया रोड़ तिराहा, नैनीताल मार्ग, विकास भवन मार्ग, कलैक्ट्रेट परिसर, डीडी चौक, इन्द्रा चौक, मुखर्जी चौक, परशुराम चौक, रिंग रोड़ तिराहा, गल्ला मंडी तिराहा, भगत सिह चौक, अम्बेडकर चौक, अग्रसेन चौक सहित नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात रहा। इस दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राईम चन्द्रशेखर घोडके, सीओ सीटी अनामिका तोमर सहित पुलिस विभाग के कई आलाधिकारी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखे रहे। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी देते रहे। ड्रोन कैमरे से भी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखी गई। गांधी पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहीं गल्ला मंड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व यातायात व्यवस्था चाकचौबंद की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय सहित आस पास के थाना क्षेत्रों से भी भारी संख्या में पुलिस बल मंगवाया गया था। भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने के कार्यक्रम के चलते अनेक मार्गों पर कुछ देर के लिए वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देने से आम जनता को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ा। इस दौरान मुख्य मार्गो पर लम्बा जाम भी लग गया। जिसे बाद में पुलिस ने व्यवस्थित किया। वहीं गांधी पार्क में आयोजित चुनाव जनसभा के दौरान खूफिया तंत्र के साथ ही चुनाव आयोग से नियुक्त अधिकारी भी नजर बनाए रहे।

उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने जोरदार रोड शो के साथ नामांकन किया। प्रकाश जोशी के समर्थन में रोड शो के लिए भारी संख्या में कांग्रेसी गल्ला मण्डी में एकत्र हुए। यहां से वाहनों के काफिले के साथ जोरदार रोड शो निकाला गया। रोड शो गल्ला मण्डी से शुरू होकर मेन बाजार, नैनीताल रोड होते हुए कलेक्टेªट पहुंचा। यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रोड शो में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा, जसपुर के विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, संदीप चीमा, गणेश उपाध्याय, हरीश पनेरू, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, ममता रानी, सौरभ चिलाना, सोनू शर्मा, सुमित्तर भुल्लर,संजीव सिंह, इंदुमान, उमा सरकार, बाबू विश्वकर्मा, राकेश कोली, भूपेश सोनी,गोपाल भसीन, राघव छाबड़ा, मोहन खेड़ा, पुरूषोत्तम अरोरा, राजेश बत्रा, सुनील कुमार, मनोज कुमार, शिवम छाबड़ा, बबलू चौधरी, शैलेन्द्र शर्मा, पवन वर्मा, सतनाम सिंह, राजेन्द्र चौहान, प्रकाश चन्द्र, गुड्डू तिवारी, योगेश चौहान, गुलशन सिंधी, साहब सिंह, राजीव चौधरी, दीपक सिंह, सुनील आर्य, सतीश कुमार, लवदीप सिंह, शरफत अली, चन्द्रपाल सिंह, राजकुमार पाण्डे, कमल सिंह बिष्ट, इकबाल सिंह, नजमा, असलम जावेद, मोनिका ढाली, सोमल सिंह, सतनाम सिंह, सुखवीर सिंह, सुखदेव सिंह, दिनेश कुमार, अकरम अली, आदि समेत तमाम कांग्रेसी थे।

Spread the love