: शनि देव कर्मों के फल प्रदाता हैं. वे न किसी से अनुराग रखते हैं और न द्वेष. व्यक्ति के कर्मों के अनुसार, वे निरपेक्ष भाव से उसे फल दे देते हैं. अब वे जुलाई में टेढ़ी चाल चलने जा रहे हैं, जिसके असर से कई राशियों के भाग्य संवर जाएंगे.

Spread the love

: शनि देव सौरमंडल के शक्तिशाली ग्रह हैं. वे सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. वे ढाई साल में राशि परिवर्तन और 30 साल में राशि चक्र को पूरा करते हैं. वे समय-समय पर वक्री यानी टेढ़ी चाल चाल चलते हैं और फिर मार्गी यानी सीधी चाल पर आ जाते हैं. उनके इस वक्री और मार्गी होने का असर सभी राशियों पर अलग-अलग पड़ता है. अब वे 138 दिनों के लिए वक्री होने जा रहे हैं. शनि देव 13 जुलाई 2025 को सुबह 9.36 बजे वक्री होंगे और 28 नवंबर 2025 को सुबह 9.20 बजे मार्गी हो जाएंगे. इस दौरान कई राशियों का सोया भाग्य जागने के आसार हैं. उनका करियर और कारोबार चमक सकता है. उनके जीवन में आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता]

शनि वक्री 2025 से लाभान्वित होने वाली राशियां

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

जुलाई में शनि देव का वक्री होना आपके लिए काफी अनुकूल साबित हो सकता है. शनि देव आपकी कुंडली में नवें भाव पर संचरण करने जा रहे हैं, जिससे आपको भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है. आपको जॉब में इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन का उपहार मिल सकता है. आप कारोबार बढ़ाने के लिए कई जगहों की यात्राएं कर सकते हैं. घर में कोई मांगलिक या शुभ कार्य होने का योग बन रहा है. परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा.

वृष राशि (Taurus Zodiac)

शनि देव आपकी राशि में नवें और दसवें स्थान पर विराजमान होंगे. इसके प्रभाव स्वरूप बेरोजगार लोगों को जॉब मिलने के योग बनेंगे. जो लोग जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी यह सुनहरा समय रहेगा. बिजनेस में आप अच्छा धनलाभ अर्जित करेंगे. आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर नई फ्रेंचाइजी भी खोल सकते हैं. आपका विदेश घूमने जाने का सपना पूरा हो सकता है.

मकर राशि (Makar Zodiac)

आपकी राशि में न्यायाधिपति शनि का वक्री होना काफी फायदेमंद हो सकता है. वे आपकी कुंडली के तीसरे भाव में वक्री होंगे. इसके आपके जीवन में आय के कई स्रोत बनने के योग बन रहे हैं. आमदनी बढ़ने से आप अपने कई सपने पूरे कर पाएंगे. कार्यस्थल पर बॉस और सहकर्मियों के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे. आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है. समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा. परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.


Spread the love