एक साल से थी फरार, पुलिस ने कोर्ट में किया पेशकिच्छा। इंटर के फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे सीएचसी में परिवार नियोजन काउंसलर बनी देवेंद्र कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है।

Spread the love

वह पिछले एक वर्ष से फरार चल रही थी।
शुक्रवार को पुलिस ने देवेंद्र कौर निवासी धाधा फार्म हसनपुर पोस्ट उत्तमनगर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने पिछले साल कोतवाली में केस दर्ज कराया था। कोतवाली में दर्ज केस के अनुसार देवेंद्र कौर ने भीखम प्रसाद स्मारक दलित इंटर कालेज महदहा, चकवा, बहरेरदास सलेमपुर देवरिया का इंटर का प्रमाणपत्र लगाया था। जो जांच के बाद फर्जी पाया गया। इधर, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एचसी त्रिपाठी ने बताया कि महिला ने केस दर्ज होते ही पद से इस्तीफा दे दिया था।


Spread the love