पिछले सीजन अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर इस सीजन नई टीम के साथ खेलेंगे। अय्यर आईपीएल के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Spread the love

इस टीम का अपना पहला मैच मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। दोनों ही टीमें पहला मैच खेलेंगी इसलिए सभी का ध्यान उन 11 खिलाड़ियों पर होगा जो इस मैच में उतरेंगे।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

अय्यर को कोलकाता ने रिटेन नहीं किया था। उसकी कोशिश अय्यर को नीलामी में अपने नाम करने की थी, लेकिन पंजाब किंग्स ने उनके लिए लड़ाई लड़ी और 26.75 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में अपने नाम किया। वहीं उनके सामने भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल की टीम होगी। गिल लगातार दूसरे सीजन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस बार गुजरात की टीम काफी बदली है और इसलिए उनके लिए प्लेइंग-11 चुनना आसान नहीं होगा।

पंजाब की प्लेइंग-11

प्रभसिमरन सिंह को पंजाब ने अपने साथ ही रखा है और वह ओपनर की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। उनके साथ जोस इंग्लिस पारी की शुरुआत कर सकते हैं जिन्हें पंजाब के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग काफी पसंद करते हैं। तीसरे नंबर पर कप्तान अय्यर आ सकते हैं या फिर नेहाल वढेरा को भी भेज सकते हैं। अय्यर वनडे में भारत के लिए चौथे नंबर पर खेलते हैं और ये नंबर उन्हें सूट भी करता है।

मार्कस स्टोइनिस की पंजाब में वापसी हुई है और उनका बतौर ऑलराउंडर टीम में खेलना पक्का है। ग्लेन मैक्सवेल भी पंजाब में दोबारा वापसी कर रहे हैं। शशांक सिंह का खेलना भी पक्का है। उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो इस टीम के पास टी20 के दो बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। एक हैं अर्शदीप सिंह जिन्होंने भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। वहीं एक और हैं साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन।

आईपीएल में अपनी फिरकी से तहलका मचाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह भी पक्की है। हरप्रीत बरार बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर टीम में मौजूद रहेंगे।

कैसी होगी गुजरात की प्लेइंग-11

इस सीजन गुजरात की टीम भी काफी बदल ही और इसमें एक तूफानी बल्लेबाज आया है जिसका नाम है जोस बटलर। अभी तक राजस्थान से खेलते हुए अपनी तूफानी बैटिंग से रनों का अंबार लगाने वाले बटलर को बाहर नहीं रखा जा सकता है। वह कप्तान गिल के साथ ओपनिंग करने आएंगे ये लगभग पक्का है। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन हैं जो इस टीम का अहम हिस्सा हैं।

ग्लेन फिलिप्स इस सीजन गुजरात के लिए चौथे नंबर पर दिखाई दे सकते हैं। राहुल तेवतिया को कोई नहीं भूल सकता। ये खिलाड़ी इस टीम का फिनिशर है जो लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा लेग स्पिन भी करता है। हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर और राशिद खान पर टीम के स्पिन विभाग की बागडोर होगी। साई किशोर भी उनका साथ देंगे। तेज गेंदबाजी का जिम्मा कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की तिकड़ी पर होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा


Spread the love