हरिद्वार।सोमवार को पवित्र मेला नियंत्रण कक्ष सभागार निकट हरि की पैड़ी में अपनी धरोहर संस्था के वेब साइट लांचिंग और प्रचार सामग्री कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।अथितियो ने गोलज्यु के आशीर्वाद से वेब साइट और यूपीआई मोड पर संस्था के खाते की लांचिंग की वही पवित्र सोमवती अमावस्या पर पवित्र गंगा आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना और आरती के साथ मां गंगा के आशीर्वाद से यात्रा की योजना के पोस्टर का भी विमोचन किया।अथितियों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए यात्रा की सफलता की कामना की, कहा यह संदेश यात्रा संस्कृति और आस्था की ध्वज वाहक बनेगी।इस अवसर पर शान्ति वर्मा के नेतृत्व में जौनसार से आए सांस्कृतिक दल ने शगुन के रूप में ढोल दमाऊऔर नगाड़ों की सुंदर प्रस्तुति दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक आरएसएस उत्तराखंड डा oश्री शैलेन्द्र जी,प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल जी, विशिष्ट अतिथि युकास्ट के महानिदेशक डा दुर्गेश पंत, अध्यक्षता कर रहे गंगा महासभा के नितिन गौतम जी,संस्था के अध्यक्ष विजय भट्ट जी,कार्यक्रम संयोजक डा नवीन पंत और अन्य अतिथितियों के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । उदघाटन कार्यक्रम पर राष्ट्रगीत का गायन और, मंत्रोउच्चारण हुआ ।कार्यक्रम में संस्था के सदस्य और पदाधिकारी वर्चवली जुड़े ,उन्होंने और उपस्थित अतिथियों ने अपने अपने सुझाव रखे ।
मुख्य अतिथि डा शैलेंद्र जी ने संस्कृति के सरंक्षण पर विशेष जोर देने की जरूरत बताई और इसके प्रति दृढ़ रहने का आवाहन किया।कहा साथ रहेंगे तो सफल जरूर होंगे।उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक यात्रा की महत्ता पर प्रकाश डाला।लेकिन पर्यटन और धार्मिक यात्रा को अलग अलग बताया।उन्होंने।धार्मिक यात्रा की मौलिकता को बरकरार रखने की बात कही।इसके बदलते स्वरूप पर चिंता जताई।कहा आस्था और श्रद्धा भाव से इतर भाव से जो लोग देवस्थली और देव भूमि में पहुंच रहे है वे देव संस्कृति को हानि पहुंचा रहे है, उन्होंने ऐसी विकृति फैलाने वालों और विधर्मी लोगों की गतिविधियों के प्रति सचेत रहने को कहा।अपनी धरोहर के पर्यावरण संरक्षण के कार्यों की सराहना की,कहा हरेला अब विश्व का विषय बन गया है। प्रांत
कार्यवाह दिनेश सेमवाल जी ने भी संस्था के कार्यों की सराहना की,कहा उसकी दृष्टि और दृष्टिकोण सही है इसलिए वह भविष्य में अच्छा कार्य करेगी।उन्होंने कहा धर्म आधारित विचार धारा है हिंदू आधार,कहा राष्ट्रीयता ही हिंदुत्व है।युकासट के महानिदेशा डा दुर्गेश पंत,गंगा महासभा के अध्यक्ष नितिन गौतम,कार्यक्रम संयोजक डा नवीन पंत सहित अन्य लोगो ने भी बहुआयामी गोलज्यू संदेश यात्रा की सफलता और उसके उदेश्यो के जनजन तक पहुंचने की बात की।संस्था के अध्यक्ष विजय भट्ट जी ने संस्था की विगत गतिविधियों पर प्रकाश डाला और अपनी संस्कृति, लोककला , लोकगीत, लोककलाकार, और लोकजीवन को बचाने का कार्य कर रहे लोगो के कार्यों को पावर प्वाइंट प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाया और सफलता पूर्वक कार्यक्रम के संपन्न होने पर सभी का आभार जताया।कार्यक्रम का संचालन
एड दिवाकर पांडे , सचिव धर्मेंद् चंद ने किया।इस अवसर पर योगेश पांडे पुत्र सतीश चंद्र पांडे ने वेब साइट के माध्यम से ग्यारह हजार की राशि देकर संस्था के डिजिटल ट्रांजेक्शन मोड का शुभारंभ भी किया।कार्यक्रम में शंकर दत्त पांडे,सतीश चंद्र पांडे,दिनेश बम, आर एस बोहरा,कुंदन टकोला, राखी,,लक्ष्मण सिंह भंडारीरावत जी,नेहा जोशी,आचार्य हेमंत तिवारी,,देवेंद्र सिंह चौहान, आयुष वर्मा सहित कई सदस्य और शुभचिंतक मौजूद थे।
दिनेश बम हिंदुस्तान ग्लोबल न्यूज़ रूद्रपुर ।