अपनी धरोहर संस्था की ओर आयोजित श्री गोलज्यू संदेश यात्रा मंगलवार को जिले में पहुंचेगी। यात्रा का गरूड़ के गर्भ गृह गोलू मंदिर व बागेश्वर समेत कई स्थानों में भव्य स्वागत किया जाएगा।

Spread the love

यात्रा को लेकर जनता में काफी उत्साह है। अपनी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित यात्रा मंगलवार को बागेश्वर पहुंच रही है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

यात्रा संयोजक उमेश साह व महामंत्री भुवन कांडपाल ने बताया कि यात्रा सुबह दस बजे जनपद की सीमा में प्रवेश करेगी। इसके बाद गरुड़ में संयोजक नंदन अल्मियां, हरीश जोशी, घनश्याम जोशी के नेतृत्व में गर्भ गृह गोलू मंदिर में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यात्रा बागेश्वर पहुंचेगी जहां कोतवाली के पास यात्रा का स्वागत किया जाएगा व कलश यात्रा के साथ महिलाएं पारंपरिक परिधान के साथ ढोल नगाणों के साथ माल रोड होते हुए दुग बाजार, नुमाइश मैदान, गंगामाई, दत्तात्रेय, मां कालिका, काल भैरव मंदिर के बाद बाबा बागनाथ मंदिर में प्रवेश करेगी। इसके बाद तल्ली बाजार, कत्यूर बाजार से चौक बाजार, तहसील रोड होते हुए बाजारी गोलू मंदिर में प्रवेश करेगी। जहां सायंकाल बाजारी गोलू मंदिर में पूजा अर्चना व देव डांगर अवतार किया जाएगा। इसके बाद रात्रि विश्राम के बाद यात्रा कांडा मंतोली को प्रस्थान करेगी।

————–

महिला समिति ने मंदिर में डाले ऐंपण, सफाई की

बागेश्वर। श्री गोलज्यू संदेश यात्रा के स्वागत के लिए रावल परिवार द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही हैं। रावल परिवार द्वारा मंदिर में साफ सफाई की तथा धूनी व अन्य स्थानों में संस्कृति के अनुरूप ऐंपण आदि डाले। इसके अलावा रावल परिवार द्वारा पूजा की अन्य तैयारियां की गई। इस दौरान रतन सिंह रावल, नंदन सिंह रावल, अर्जुन रावल, भगत रावल, नवीन रावल समेत गीता रावल, ममता रावल, मीना रावल आदि उपस्थित थे।


Spread the love