
रुद्रपुर, 12 अप्रैल,हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आज रुद्रपुर के जगतपुरा वार्ड नंबर 6 में भक्तिभाव और उल्लास के साथ निशांत यात्रा का आयोजन किया गया। ढोल-नगाड़ों, मंजीरों की मधुर ध्वनि और “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों के साथ श्रद्धालुओं ने बजरंगबली की भक्ति में डूबकर नगर की गलियों से भव्य यात्रा निकाली।


स्थानीय युवाओं और महिलाओं की भागीदारी ने यात्रा को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। भगवा ध्वज और हनुमान चालीसा की गूंज से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया। यह यात्रा विभिन्न गलियों से होती हुई हनुमान मंदिर पर जाकर संपन्न हुई, जहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और सामूहिक आरती में भाग लिया। आयोजकों ने बताया कि इस निशांत यात्रा का उद्देश्य बजरंगबली के प्रति श्रद्धा और भक्ति भाव को जन-जन तक पहुंचाना है।
जगतपुरा वासियों में हनुमान जी के प्रति अपार आस्था है। आज के आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि यहां की जनता न केवल धार्मिक परंपराओं को जीवित रखे हुए है, बल्कि नई पीढ़ी को भी आध्यात्मिक मूल्यों से जोड़ रही है।
हनुमान जयंती के इस पावन दिन पर जगतपुरा के श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर धार्मिक सौहार्द और सामाजिक एकता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया।
