धार्मिक आयोजनों से समाज को मिलती है सही दिशाः ठुकराल*प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

Spread the love

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने वार्ड नं- 16 बाटा कालोनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पहुंचकर कथा व्यास सतीश कौशिक जी से आशीर्वाद लिया और कथा श्रवण कर सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर आयोजकों ने श्री ठुकराल का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने श्रीमद्भागवत में ब्यास गद्दी को नमन करते हुए कहा श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से अंतरमन में सुऽ शांति की अनुभूति होती है। ऐसे आयोजन हमारी सनातन संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाते हैं। भागवत कथा के आयोजन मात्र से जीवन मे धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ने का रास्ता प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि आज भौतिक सुऽों के चलते मनुष्य ईश्वर भत्तिफ़ छोड़ दुर्व्यसन एवं अनैतिक कार्याे में ज्यादा मन लगा रहे है। जो उनके लिए तो घातक है ही साथ ही समाज के लिए भी नुकसानदेह है। ईश्वर भत्तिफ़ से जहाँ सन्मति प्राप्त होती है। वही उसके सांसारिक कष्ट भी दूर हो जाते है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने भव्य आयोजन हेतु कमेटी के सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर वृंदावन से आये कथावाचक सतीश कौशिक ,पार्षद प्रमोद शर्मा, हरीश नागर, जगदीश सूर्यवंशी, हेमंत लवानिया, देवकी बिष्ट, अर्चना राय नरेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, अजय नारायण सिंह आदि मौजूद थे।


Spread the love