हल्द्वानी,हाईकोर्ट ऋषिकेश स्विफ्ट करने और इसकी दो बेंच बनाए जाने पर राज्य आंदोलनकारीयों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है,कहा ऐसे तो दो सचिवालय की मांग भी उठने लगेगी,हल्द्वानी,राज्य आंदोलन कारियों ने उच्च न्यायालय ऋषिकेश स्विफ्ट करने और इसकी दो बेंच बनाए जाने की चर्चा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है,

Spread the love

प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि उच्च न्यायालय की दो बेंच बनाया जाना राज्य को दो भागों मैं बांटने का प्रयास भर होगा, राज्य आंदोलनकारी हमेशा स्थाई राजधानी व उच्च न्यायालय एक जगह गैरसैंण के पक्ष धर हैं, अगर उच्च न्यायालय को दो जगह बनाए जाने की मांग जोर पकड़ेगी तो ऐसे मैं गढ़वाल व कुमायूं के लिए अलग अलग सचिवालय बनाए जाने मांग जोर पकड़ने लगेगी,
राज्य आंदोलनकारी जगमोहन चिलवाल, तरुण पंत,मोहन पाठक, नीरज पंत,अनिता बर्गली,डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट,भुवन तिवारी, बृज मोहन सिजवाली,डॉक्टर केदार पलड़िया,दीपक रौतेला,ने कहा है राज्य को दो भागों मैं बांटने की साजिश हो रही है,अब बिल्कुल सही समय होगा स्थाई राजधानी उच्च न्यायालय,सभी निदेशालय एक स्थान गैरसैंण मैं बनाएं जाएं,
आज उच्च न्यायालय की दो बेंच की मांग हो रही कल दो सचिवालय की मांग होगी,इसलिए गैरसैंण को केंद्र बिंदु बनाया जाय,


Spread the love