ऐेसे में इन निकायों में दावेदारी कर रहे नेता किस के आगे गुहार लगाएं, इसको लेकर संशय बना हुआ है। पीसीसी को कुछ जिलों से प्रभारियों के नहीं पहुंचने की रिपोर्ट मिली थी। जिस पर रविवार को पुन प्रभारियों को सक्रिय करते हुए छूट गए निकायों का दौरा कर 25 दिसंबर तक रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है।
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
ताकि आगे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। इधर, टिकट के दावेदारों के बीच मारामारी है। प्रदेशभर से अब तक करीब 15 सौ आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
निकाय चुनावों को लेकर सह प्रभारी उतरे मैदान में
उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा निकाय चुनाव को लेकर मैदान में उतर चुके हैं। वह लगातार कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचकर बैठकें कर रहे हैं। रविवार को शर्मा ने टिहरी जिले ढालवाला में संगठनात्मक जिला देवप्रयाग के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद परवादून कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। सोमवार को सह प्रभारी शर्मा हरिद्वार जनपद में महानगर और ग्रामीण की बैठक लेंगे।