एसटीएफ ने रविवार को डोईवाला में नशे की सौदागर महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला के कब्जे से करीब 78 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है। एसटीएफ की मानें तो पकड़ी गई महिला के तार यूपी के बरेली के नशा तस्करों से जुड़े मिले हैं।

Spread the love

डोईवाला और आसपास के क्षेत्र में आरोपी महिला से स्मैक खरीदने वाले ड्रग पैडलरों की भी जानकारी मिली है, जिसके आधार पर सक्रिय ड्रग पैडलरों की सूची तैयार कर एसटीएफ आगे की कार्रवाई करने की योजना तैयार करने में जुट गई है।

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक डोईवाला में स्थानीय पुलिस के साथ मुखबिर की सूचना पर ताहिरा खातून को 259 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। डोईवाला स्थित कुड़कावाला में नई बस्ती निवासी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/
प्रिंट मीडिया :
शैल ग्लोबल टाइम/ संपादक अवतार सिंह बिष्ट रूद्रपुर उत्तराखंड

पूछताछ के बाद पकड़ी गई महिला को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एसटीएफ के मुताबिक इससे पहले भी आरोपी महिला एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुकी है। फिलहाल जमानत पर आकर फिर से ताहिरा बरेली से यहां स्मैक की सप्लाई में जुट गई थी।


Spread the love