ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि 2026 में होने वाले टी- 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में क्या सूर्यकुमार यादव ही कप्तान रहेंगे या फिर किसी अन्य खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है,
खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने सिलेक्शन कमेटी के साथ मिलकर आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के नए कप्तान और उप कप्तान के नाम तय कर दिए हैं.
माना जा रहा है कि 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ही इस भूमिका को निभाएंगे, क्योंकि अभी तक टी20 सीरीज में जितनी भी बार उन्होंने कप्तानी की है, किसी में भी टीम इंडिया को हार का सामना नहीं करना पड़ा है.
यही वजह है कि उनका वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में भी कप्तान बने रहना तय है, क्योंकि एक कप्तान के साथ-साथ एक खिलाड़ी के तौर पर भी वह टीम में हमेशा अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इसके अलावा श्रीलंका दौरे के शुरू होने से पहले व्हाइट बॉल फॉर्मेट की उप कप्तानी करने वाले शुभमन गिल के बारे में सोचा जा सकता है. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से टीम में वापसी करते हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो बोर्ड इस बारे में सोच सकता है.
फरवरी- मार्च में होगा T20 World Cup 2026
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन फरवरी- मार्च के महीने में होगा जिसका आयोजन भारत और श्रीलंका के मैदान पर होगा. 2023 के बाद यह भारत में होने वाला अगला मेंस आईसीसी इवेंट होने वाला है. फिलहाल उससे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है जो हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई के मैदान पर खेला जाएगा.
माना जा रहा है कि रोहित और विराट के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कई नए और युवा खिलाड़ी सामने आ सकते हैं जिन्हें अभी से ही मैनेजमेंट ने तैयार करना शुरू कर दिया है.