Team India): 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी फैंस बहुत ही उत्साहित हैं।

Spread the love

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान टीम खेलेगी और इन सभी 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के संभावित स्क्वाड का चयन किया है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

आकाश ने चुनी Team India का स्क्वाड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन अभी तक कई पूर्व खिलाड़ी ने अपनी टीम का ऐलान किया है और बताया है कि, किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

जबकि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की है। आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं दिया है। सैमसन का ODI में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इसके बाद भी आकाश चोपड़ा ने सैमसन को अपनी टीम से बाहर रखा है।

जडेजा और शमी की कराई वापसी

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मुकाबले नहीं खेले हैं। लेकिन आकाश चोपड़ा ने इन दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है।

शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से चोटिल चल रहे हैं। जबकि अब ऐसा माना जा रहा है कि, वह पूरी तरह से फिट हैं और चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकते हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया गया था। आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया है।

आकाश चोपड़ा ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।


Spread the love