
हालांकि उससे पहले भारतीय टीम एक वॉर्म अप मैच भी खेलने वाली है. हालांकि, वॉर्म-अप मैच किस टीम के खिलाफ होगा, ये अभी तय नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक दो टीमों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें एक बांग्लादेश है और दूसरा UAE. इनमें UAE चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है.


बांग्लादेश या यूएई से वॉर्म अप मैच खेलेगी टीम इंडिया
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने से ठीक पहले भारतीय टीम UAE की धरती पर एक अभ्यास मैच खेलकर अपनी तैयारियों को और मजबूत करेगी. बताया जा रहा है कि भारत, वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश या UAE से भिड़ सकता है. लेकिन अभी तारीख तय नहीं हो पाई है.
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
भारत के नजरिए से किससे भिड़ना अच्छा?
अब अगर UAE से टीम इंडिया का सामना होता है तो एक नजरिए से ये टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं होगा. क्योंकि यूएई चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है. ऐसे में भारत ऐसी टीम के खिलाफ अभ्यास करेगा जो टूर्नामेंट ही नहीं खेल रही है तो इसका उसे कोई फायदा मिलने वाला नहीं है. ऐसे में भारत का मुकाबला वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश होता है तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में भी ये दोनों टीमें अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी.
20 फरवरी को भिड़ेंगे भारत-बांग्लादेश
वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया किस टीम से भिड़ेगी ये अभी तय नहीं है और ना ही इस मुकाबले की तारीख तय हुई है. हालांकि भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. दुबई के स्टेडियम में दोनों टीमें 20 फरवरी को एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी. इससे पहले 19 फरवरी को इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. जबकि फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.
