
केकेआर की ओर से क्विंटन डी कॉक ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
अभी तक आईपीएल में हमने देखा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार एमएस धोनी के लिए फैंस क्रिकेट मैदान में आ जाते थे, विराट कोहली के लिए तो फैंस जेल तक जाने का जोखिम ले लेते हैं पर कल के मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद खुद राजस्थान के कप्तान रियान पराग को भी नहीं थी।
रियान पराग का फैन घुसा मैदान में
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स और रियान पराग के फैन मुकाबला देखने पहुंचे, लेकिन मैच के दौरान तो एक फैन ने सारी हद पार कर दी। बीच मैच में रियान पराग का एक फैन पिच पर पहुंच गया और रियान पराग के पैर छूने के बाद ही मैदान से लौटा। सिक्योरिटी गार्ड ने उस फैन को बाहर किया। अचानक से फैन को देखकर रियान पराग काफी हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर फैन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।
