आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में मुंबई को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन ये हार आम नहीं थी क्योंकि आखिरी ओवर में लिए गए एक फैसले ने सबको चौंका दिया।

Spread the love

मुंबई ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट कर दिया और उनकी जगह मिशेल सेंटनर को बल्लेबाजी के लिए भेजा। इसके बाद आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या का रवैया और फैसले भी चर्चा का विषय बन गए। इन सभी बातों ने फैंस और क्रिकेट जानकारों को मुंबई की रणनीति पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है। इस मैच में हार के बाद मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्द्धने ने बड़ा बयान दिया है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

‘यह हार हमारे लिए काफी मुश्किल रही’

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्द्धने ने कहा, “यह हार हमारे लिए काफी मुश्किल रही। मैच के ज़्यादातर समय हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन आखिर में मुकाबला हाथ से निकल गया, जो बहुत दुखद है।” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन हमारी टीम ऐसी नहीं है जो हार मानकर चुपचाप घर लौट जाए। अपनी गलतियों से सीखना और हर बार पूरे जोश और हिम्मत के साथ वापसी करना ही मुंबई इंडियंस की पहचान है!”


Spread the love