
मुंबई ने तिलक वर्मा को रिटायर आउट कर दिया और उनकी जगह मिशेल सेंटनर को बल्लेबाजी के लिए भेजा। इसके बाद आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या का रवैया और फैसले भी चर्चा का विषय बन गए। इन सभी बातों ने फैंस और क्रिकेट जानकारों को मुंबई की रणनीति पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है। इस मैच में हार के बाद मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्द्धने ने बड़ा बयान दिया है।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
‘यह हार हमारे लिए काफी मुश्किल रही’
मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्द्धने ने कहा, “यह हार हमारे लिए काफी मुश्किल रही। मैच के ज़्यादातर समय हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन आखिर में मुकाबला हाथ से निकल गया, जो बहुत दुखद है।” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन हमारी टीम ऐसी नहीं है जो हार मानकर चुपचाप घर लौट जाए। अपनी गलतियों से सीखना और हर बार पूरे जोश और हिम्मत के साथ वापसी करना ही मुंबई इंडियंस की पहचान है!”
