इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) के 18वें सत्र की शुरुआत 22 मार्च से है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का रोमांच एक बार फिर सिर चढ़कर बोलेगा।

Spread the love

फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। 10 टीम 13 स्टेडियम में 65 दिन चौके और छक्के की बारिश करेंगे। इस दौरान 74 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान तीन फ्रेंचाइजी अपने कम से कम दो घरेलू मैच अपने दूसरे निर्धारित घरेलू मैदान पर खेलेंगी। आईपीएल के 2025 सत्र की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबले के साथ होगी और इसका समापन 25 मई को इसी स्थल पर होगा।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

Indian Premier League 2025: ईडन गार्डंस पर 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 का विस्तृत कार्यक्रम-

22 मार्च : शाम 7 . 30 से कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, कोलकाता

23 मार्च : दोपहर 3 . 30 से सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद

23 मार्च : शाम 7.30 से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस , चेन्नई

24 मार्च : शाम 7 . 30 से दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स, विशाखापत्तनम

25 मार्च : शाम 7 . 30 से गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, अहमदाबाद

26 मार्च : शाम 7 . 30 से राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , गुवाहाटी

27 मार्च : शाम 7 . 30 से सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स, हैदराबाद

28 मार्च : शाम 7 . 30 से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, चेन्नई

29 मार्च : शाम 7 . 30 से गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद

30 मार्च : दोपहर 3 . 30 से दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, विशाखापत्तनम

30 मार्च : शाम 7 . 30 से राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स , गुवाहाटी

31 मार्च : शाम 7 . 30 से मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , मुंबई

एक अप्रैल : शाम 7 . 30 से लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम पंजाब किंग्स , लखनऊ

दो अप्रैल : शाम 7 . 30 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम गुजरात टाइटंस, बेंगलुरू

तीन अप्रैल : शाम 7 . 30 से कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता

चार अप्रैल : शाम 7 . 30 से लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, लखनऊ

पांच अप्रैल : दोपहर 3 . 30 से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स , चेन्नई

पांच अप्रैल : शाम 7 . 30 से पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, न्यू चंडीगढ़

छह अप्रैल : दोपहर 3 . 30 से कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स , कोलकाता

छह अप्रैल : शाम 7 . 30 से सनराजइर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस, हैदराबाद

सात अप्रैल : शाम 7 . 30 से मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, मुंबई

आठ अप्रैल :शाम 7 . 30 से पंजाब किंग्स बनाम चेन्नइ सुपर किंग्स, न्यू चंडीगढ़

नौ अप्रैल : शाम 7 . 30 से गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, अहमदाबाद

10 अप्रैल : शाम 7 . 30 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरु

11 अप्रैल : शाम 7 . 30 से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , चेन्नई

12 अप्रैल : दोपहर 3 . 30 से लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस, लखनऊ

12 अप्रैल : शाम 7 . 30 से सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, हैदराबाद

13 अप्रैल : दोपहर 3 . 30 से राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, जयपुर

13 अप्रैल : शाम 7 . 30 से दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस , दिल्ली

14 अप्रैल : शाम 7 . 30 से लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ

15 अप्रैल : शाम 7 . 30 से पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , न्यू चंडीगढ

16 अप्रैल: शाम 7 . 30 से दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स , दिल्ली

17 अप्रैल : शाम 7 . 30 से मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई

18 अप्रैल : शाम 7 . 30 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम पंजाब किंग्स, बेंगलुरू

19 अप्रैल : दोपहर 3 . 30 से गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद

19 अप्रैल : शाम 7 . 30 से राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स, जयपुर

20 अप्रैल : दोपहर 3 . 30 से पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, न्यू चंडीगढ

20 अप्रैल : शाम 7 . 30 से मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स , मुंबई

21 अप्रैल : शाम 7 . 30 से कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस, कोलकाता

22 अप्रैल : शाम 7 . 30 से लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ

23 अप्रैल : शाम 7 . 30 से सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद

24 अप्रैल : शाम 7 . 30 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम राजस्थान रॉयल्स, बेंगलुरू

25 अप्रैल : शाम 7 . 30 से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई

26 अप्रैल : शाम 7 . 30 से कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, कोलकाता

27 अप्रैल : दोपहर 3 . 30 से मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स , मुंबई

27 अप्रैल : शाम 7 . 30 से दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, दिल्ली

28 अप्रैल : शाम 7 . 30 से राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर

29 अप्रैल : शाम 7 . 30 से दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली

30 अप्रैल : शाम 7 . 30 से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, चेन्नई

एक मई : शाम 7 . 30 से राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस, जयपुर

दो मई : शाम 7 . 30 से गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद

तीन मई : शाम 7 . 30 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, बेंगलुरू

चार मई : दोपहर 3 . 30 से कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता

चार मई : शाम 7 . 30 से पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स , धर्मशाला

पांच मई : शाम 7 . 30 से सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, हैदराबाद

छह मई : शाम 7 . 30 से मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस, मुंबई

सात मई : शाम 7 . 30 से कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता

आठ मई : शाम 7 . 30 से पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, धर्मशाला

नौ मई : शाम 7 . 30 से लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, लखनऊ

10 मई : शाम 7 . 30 से सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, हैदराबाद

11 मई : दोपहर 3 . 30 से पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस , धर्मशाला

11 मई : शाम 7 . 30 से दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस, दिल्ली

12 मई : शाम 7 . 30 से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई

13 मई : शाम 7 . 30 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम सनराजइर्स हैदराबाद, बेंगलुरू

14 मई : शाम 7 . 30 से गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स, अहमदाबाद

15 मई : शाम 7 . 30 से मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई

16 मई : शाम 7 . 30 से राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स , जयपुर

17 मई : शाम 7 . 30 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, बेंगलुरू

18 मई : दोपहर 3 . 30 से गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद

18 मई : शाम 7 . 30 से लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ

20 मई : शाम 7 . 30 से क्वालीफायर एक , हैदराबाद

21 मई : शाम 7 . 30 से एलिमिनेटर, हैदराबाद

23 मई : शाम 7 . 30 से क्वालीफायर दो , कोलकाता

25 मई : शाम 7 . 30 से फाइनल, कोलकाता ।

प्रतियोगिता के दौरान 12 दिन दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 65 दिन चलेगा जिसके मुकाबले 13 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे जिसमें धर्मशाला, गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में कम से कम दो-दो आईपीएल मुकाबलों का आयोजन होगा। मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के साथ धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू स्थल होगा जबकि राजस्थान रॉयल्स जयपुर के अलावा गुवाहाटी में अपने घरेलू मुकाबले खेलेगी।

दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा घरेलू स्थल विशाखापत्तनम होगा और वे 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपना लीग अभियान यहीं से शुरू करेंगे। गुवाहाटी और विशाखापत्तनम दो-दो मैच की मेजबानी करेंगे जबकि धर्मशाला में तीन मैच होंगे। पहली बार 23 मार्च को एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें हैदराबाद में दिन में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। लीग चरण के बाद हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ का आयोजन किया जाएगा। हैदराबाद 20 मई और 21 मई को क्रमशः पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा जबकि 23 मई को दूसरा क्वालीफायर कोलकाता में होगा।

वर्ष 2022 में 10 टीम के टूर्नामेंट में विस्तार के बाद आईपीएल अपने दो समूह के प्रारूप के साथ जारी रहेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स को एक समूह में रखा गया है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स दूसरे समूह में हैं। प्रत्येक टीम अपने समूह की अन्य सभी टीम और दूसरे समूह की एक पूर्व निर्धारित टीम के साथ दो बार खेलेगी जबकि दूसरे समूह की बाकी चार टीम के साथ एक बार खेलेगी।


Spread the love