जी बी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बुधवार को 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। समारोह में 1172 विद्यार्थियों को उपाधि और दीक्षा प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में विवि की ओर से चीफ ऑफ द डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान और पदम श्री प्रेम चन्द्र शर्मा को मानद उपाधि से भी नवाजा जाएगा।

Spread the love

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेनि.) रहेंगे। जबकि विशेष अतिथि कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री अजय टम्टा रहेंगे। दीक्षांत समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे से दीक्षांत पंडाल में होगी। सर्वोत्तम एक विद्यार्थी को कुलाधिपति के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। वहीं विभिन्न विषय के सर्वोत्तम स्नातकों में से 15 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक, 12 को रजत पदक और 12 को कांस्य पदक भी प्रदान किए जाएंगे। दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2023-.24 तक पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके स्नातक के 778 स्नातकोत्तर के 278 एवं परास्नातकोत्तर के 116 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। सीडीएस जनरल अनिल चौहान समेत अतिथियों के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने को लेकर मंगलवार को एसएसपी ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधीनस्थों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। हल्द्वानी से आए सेना के अधिकारियों ने भी एसएसपी के साथ बैठक कर प्रोटोकॉल और सुरक्षा को लेकर बैठक की।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट


Spread the love