इसके साथ ही एसोसिएशन ने खेल प्रतियोगिताओं के लिए चिह्नित स्थानों पर भी मुहर लगा दी है।
राज्य में अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। राज्य सरकार और ओलंपिक एसोसिएशन इस आयोजन की तैयारियों में जुटी हुई है। हाल ही में खेलों के आयोजन को देखने वाली टैक्निकल कमेटी (जीटीसीसी) ने राज्य का दौरा कर खेल मैदानों की तैयारियों को परखा था।
इसके बाद अब खेल आयोजन स्थलों पर अंतिम मुहर लग गई है। रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर नई दिल्ली में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक में राज्य की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान कमेटी की ओर से किए गए निरीक्षण के संदर्भ में भी जानकारी दी गई।
बैठक में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के संदर्भ में कई निर्णय लिए गए हैं।
ओलंपिक एसो. की अध्यक्ष करेंगी उत्तराखंड का दौरा
देहरादून। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि रविवार को नई दिल्ली में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन और टेक्निकल कमेटी (जीटीसीसी ) की बैठक के दौरान जीटीसीसी राज्य की खेल तैयारियों से संतुष्ट नजर आई। उन्होंने कहा राज्य के खेल मैदानों की तैयारियों पर कमेटी ने मुहर लगा दी है।
हालांकि कमेटी का एक दौरा 14 और 15 दिसम्बर को एक बार फिर होगा। उसमें खेल तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा को राज्य में आने का न्यौता दिया गया है। वह 38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को परखेंगी।
उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ का मुख्य समारोह देहरादून में आयोजित होगा। जबकि समापन कार्यक्रम हल्द्वानी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जीटीसीसी की ओर से किए गए निरीक्षण के बाद खेल मैदानों पर भी मुहर लग गई है।
महेश नेगी, अध्यक्ष, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन
Read more news like this on
livehindustan.com