सड़क चौड़ीकरण के लिए बुधवार को प्रशासन और लोनिवि की टीम लालडांठ रोड पहुंच गई। हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट,पूर्व में लोगों को नोटिस देने के बाद दर्ज आपत्तियों का निस्तारण भी हो चुका है।

Spread the love

अब लोनिवि एक तरफ से सड़क का निर्माण करते हुए आगे बढ़ेगा। जद में आने वाले बिजली पोल भी शिफ्ट होंगे।पिछले साल दिसंबर में शासन ने हल्द्वानी के मुख्य चौराहों और तिराहों के चौड़ीकरण के लिए 14.23 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी थी।

चौराहे और तिराहे से जुड़ी सड़क भी की जाएगी चौड़ी

इसके बाद प्रशासन, नगर निगम और लोनिवि की टीम ने संयुक्त सर्वे कर तय किया था कि चौराहे और तिराहे से जुड़ी सड़क भी चौड़ी की जाएगी। इसलिए अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमण चिह्नित कर लाल निशान लगाए गए। इसी आधार पर संबंधित व्यक्ति को नोटिस भी दिया गया।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट,

बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा, ईई अशोक कुमार व तहसीलदार सचिन कुमार लालडांठ रोड पहुंच गए, जिसके बाद दुकानों के बाहर तक आए छज्जे को तोड़ने के साथ अन्य अतिक्रमण भी हटाए गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अब लोनिवि सड़क बनाएगा। कार्रवाई के दौरान कहीं कोई विरोध या हंगामे की स्थिति नहीं नजर आई।

विकास प्राधिकरण को मिले 14 अवर अभियंता

नैनीताल। अवर अभियंताओं की कमी से जूझ रहे जिला विकास प्राधिकरण में अब कामकाज तेजी से होने लगेगा। यही नहीं अवैध निर्माणों पर भी अब डीडीए का हथौड़ा तेजी से चलेगा। विभाग को जिले में 14 नये अवर अभियंता मिले है। प्राधिकरण सचिव ने नवनियुक्त अभियंताओं के साथ बैठक कर उन्हें कामकाज समझाया।

फिलहाल सभी अभियंताओं को अस्थाई तौर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी जा रही है। जिला विकास प्राधिकरण लंबे समय से अभियंताओं की कमी से जूझ रहा था। विभाग में सिंचाई विभाग व अन्य विभागों से तैनात अभियंताओं को प्रतिनियुक्ति देकर काम चलाऊ व्यवस्था चलाई जा रही थी। जबकि प्राधिकरण के क्षेत्र सुपरवाइजरों के भरोसे चल रहे थे। जिस कारण कार्यालय के साथ ही स्थलीय कार्य भी बाधित हो रहे थे।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा के बाद प्रदेश को एक हजार से अधिक नये अभियंता मिले है। जिसमें 14 अभियंता जिला विकास प्राधिकरण को दिये गए है। बुधवार को प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल ने नवनियुक्त अभियंताओं के साथ बैठक की। उन्हें प्राधिकरण के कामकाज के संबंध में जानकारी देने के साथ ही अस्थाई रुप से तैनाती क्षेत्र आवंटित किये गए। सचिव ने बताया कि अभियंताओं की नियुक्ति के बाद विभाग के कामकाज में तेजी आएगी।


Spread the love