गढ़वाल संसदीय सीट पर उजड़ी सल्तनत को संवारने और अजेय दुर्ग पर भगवा बुलंद रखने के बीच जो जंग थी उसे भाजपा ने फिर जीत लिया। वह एक लाख 63 हजार 503 मतों से विजयी हुए। इस जंग में बेशक 13 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी थी, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के गणेश गोदियाल और भाजपा के अनिल बलूनी के बीच ही होता दिखा।

Spread the love

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड

चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा कि मैं गढ़वाल के सम्मानित मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। अब पसीना बहाने की बारी मेरी है। मैंने गढ़वाल लोस क्षेत्र के विकास के लिए जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए मैं जुट जाऊंगा। मैं पौड़ी गढ़वाल को देश की नंबर सीट बनाने के लिए पूरी कोशिश करुंगा।

UK Election Result 2024: नहीं टूटा राज परिवार का तिलिस्म, माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लगाई जीत की हैट्रिक

जानिए कौन हैं अनिल बलूनी

गांव – डांडा नागराजा, नकोट गांव, पौड़ी
कॅरियर – बतौर पत्रकार शुरूआत, बाद में राजनीति में प्रवेश
चुनाव – 2002 के विधानसभा चुनाव में कोटद्वार सीट से भागीदारी, राज्यसभा से सांसद रहे
सरकारी दायित्व – निशंक सरकार में वन्य एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष
दायित्व- भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया विभाग के प्रमुख

UK Lok Sabha Elections 2024: गढ़वाल, अल्मोड़ा में महिला वोटर लिखेंगी जीत-हार की पटकथा, आंकड़ें कर रहे तस्दीक

28 वर्षों तक कांग्रेस का रहा दबदबा

आजादी के आंदोलन से प्रभावित रहे गढ़वाल के मतदाताओं में 28 वर्षों तक नेहरू-इंदिरा का जादू सिर चढ़कर बोला। उस समय कांग्रेस के बारे में यह कहावत बन गई कि गढ़वाल में उसकी जीत का सूरज शायद ही कभी डूबेगा।

खेमेबंदी और रामलहर में उजड़ गई सल्तनत

…लेकिन वक्त के साथ लोगों के मन से कांग्रेस का जादू उतरने लगा। 80 से 90 के दशक तक कांग्रेस की जड़े खेमेबंदी और आंतरिक विद्रोह से हिलने लगी। 90 के दशक में अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन की लहर में कांग्रेस के किले की दीवारें दरकने लगी। 21वीं सदी में आने के साथ ही कांग्रेस का किला खंडहर में तब्दील हो गया।


Spread the love