
अभियान के तहत भाजपा बताएगी कि कानून का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करना नहीं, बल्कि वक्फ संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर इसका लाभ समुदाय के गरीब लोगों को दिलाना और वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में मुस्लिम महिलाओं और पसमांदा मुसलमानों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया है। अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, महासचिव राधामोहन दास अग्रवाल और अनिल एंटनी समिति के सदस्य बनाया गया है। इसके इतर गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यशाला में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष ने पार्टी नेताओं को कानून की बारीकियां समझाने के साथ ही अभियान की रणनीति भी तय की।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
विपक्ष के एक-एक आरोप का जवाब देने की तैयारी
विपक्ष और मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि इस कानून के कारण वक्फ संपत्तियां और मुसलमानों के धार्मिक स्थल खतरे में हैं। इसके जवाब में भाजपा समझाएगी कि यह कानून वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे को खत्म करेगा। बेहतर प्रबंधन के जरिये वक्फ संपत्तियों से आय बढ़ेगी, जिसका लाभ गरीब मुसलमानों को मिलेगा।
ईसाई व मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों से सीधा संवाद
भाजपाअभियान के तहत राज्य, जिला, मंडल स्तर पर कार्यक्रमों के जरिये विपक्ष की बनाई धारणा तोड़ेगी। ईसाई और मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों से सीधा संवाद करेगी। विधायकों और सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करना होगा। हर राज्य में कार्यशालाओं का आयोजन कर कानून के फायदे गिनाए जाएंगे।
