उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ-मलारी मार्ग पर चार दिन पहले कार के अंदर जली हुई अवस्था में मृत मिली महिला के भाई का शव भी तपोवन के समीप एक खाई से बृहस्पतिवार को बरामद किया गया।

Spread the love

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने यहां बताया कि छह अप्रैल को श्वेता पदमा सेनापति नामक एक महिला का शव तपोवन के समीप चाचड़ी गांव के पास जली कार के अंदर से जली हुई अवस्था में मिला था लेकिन उसके साथ घूम रहा उसका भाई सुनील सेनापति लापता था।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता

उसने बताया कि श्वान दस्ते की मदद से जली हुई कार से लगभग 400 मीटर दूर खाई में सुनील का शव मिला जिसे भारत तिब्बत सीमा पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की सहायता से बाहर निकाला गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को छह अप्रैल को एक जली हुई कार के अंदर एक शव दिखायी देने की सूचना मिली थी । चालक के बगल वाली सीट पर मिले शव के पास से कुछ गहने भी मिले थे जिससे माना गया कि यह शव महिला का है। कार के पास से कर्नाटक के पंजीकरण वाली एक नम्बर प्लेट भी मिली थी जिसके आधार पर महिला की शिनाख्त श्वेता पदमा सेनापति के रूप में हुई। यह भी जानकारी मिली कि उसके साथ उसका भाई भी था।

कार के जली हुई अवस्था में मिलने से पहले जोशीमठ तथा तपोवन के लोगों ने दोनों को कार से घूमते हुए भी देखा था। पांच अप्रैल की शाम को वे दोनों भविष्य बद्री मन्दिर भी गये थे ।

पुलिस जांच के दौरान, इनके बंगलुरू के होने पता चला जिसके बाद एक टीम बंगलुरू भेजकर उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की गयी । उनके रिश्तेदारों ने बताया कि दोनो भाई-बहन आर्थिक रुप से कंगाल थे और अक्सर किसी न किसी से पैसे उंधार मांगते रहते थे। वे लोगों से फोन पर कहते थे कि हमारी स्थिति खराब है और हम आत्महत्या भी कर सकते है इसलिए हमारी मदद करो।

पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसके बाद ही मृत्यु के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकेगा । उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है ।


Spread the love