28 नवंबर से लापता टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मी नरेंद्र सिंह खाती का शव पंतनगर में जंगल से बरामद हुआ है। नरेंद्र की चाकू मारने के साथ ही गला दबाकर हत्या की गई है। नरेंद्र तिवारी नगर बिदुखत्ता जिला नैनीताल का रहने वाला था।

Spread the love

28 नवंबर को नरेंद्र ड्यूटी करने के बाद घर नहीं लौटा था। पुलिस ने मृतक की स्कूटी को भी बरामद किया गया है ।मामले में ट्रांजिट कैंप के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढे़ं…Uttarakhand: वन विभाग स्केलर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, अब होगा अभिलेख सत्यापन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

पुलिस संदिग्ध को लेकर घटनास्थल पर गई है। इसी युवक पर हत्या करने का शक है। दोपहर बाद पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी।

सिडकुल में टाटा मोटर्स में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत नरेंद्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती निवासी तिवारी नगर बिंदुखत्ता जनपद नैनीताल 28 नवंबर की सुबह ड्यूटी पर तो गया, परंतु घर वापस नहीं आया। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने थाना पंतनगर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली।

एसओजी की टीम भी खोजबीन में जुटी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पंतनगर पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी खोजबीन में जुट गई थी। सीसीटीवी खंगालने के साथ ही गुमशुदा नरेंद्र खाती की काल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मंगलवार को सौरभ कुमार उर्फ गौरव पुत्र राजा राम निवासी ईश्वरपुर थाना खजुरिया जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पुलिस के कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने बताया कि नरेंद्र खाती को उसने अकेले अपनी स्कूटी नंबर यूके 04 एक्स 3387 के साथ टोल प्लाजा से पहले पुलिया के पास खड़ा देखा तो उसके मन में लालच आ गया। उसने लगभग 80 हजार रुपये का कर्ज उतारने की योजना बना ली। जिस पर सौरभ कुमार ने नरेंद्र खाती को अपने विश्वास में लेने के बाद उसे जंगल की तरफ ले गया। जहां चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।

शव को झाड़ियों में छिपाकर वह उसका मोबाइल व स्कूटी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने नरेंद्र खाती से हत्या में प्रयोग चाकू, लूटा गया मोबाइल, स्कूटी बरामद करने के बाद उसकी निशानदेही पर जंगल से शव भी बरामद कर लिया।

एसएसपी ने की आरोपित से पूछताछ

एसएसपी मणिकांत मिश्रा लगातार मामले पर अपनी नजर बनाए हुए थे। पल-पल की वह पंतनगर पुलिस से जानकारी ले रहे थे। आरोपित सौरभ के पकड़े जाने पर एसएसपी तत्काल थाना पंतनगर पहुंच गए। उन्होंने मामले की तह तक जाने के लिए सौरभ से स्वयं पूछताछ की।

ये रहे पुलिस टीम में शामिल

हत्या के पर्दाफाश में लगी टीम में प्रभारी निरीक्षक पंतनगर सुंदरम शर्मा, एसआइ प्रकाश राम विश्वकर्मा, एसआइ अशोक कुमार, एसआइ प्रदीप कुमार, एसआइ हेम चंद्र सिंह, एसआइ दिनेश रावत,एसआइ अनिल मेहता, एएसआइ सतीश बाबू, एएसआइ मोहन सिंह रावत, हेड कांस्टेबल आनंद राम, पंकज पोखरीयाल, नितिन कुमार, किशोर गिरी, जीवन भट्ट, राजेंद्र कोरंगा शामिल थे।

ब्लाइंड मर्डर में एक बार फिर सीसीटीवी ने दी संजीवनी

नरेंद्र सिंह खाती का लापता होना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो वह नगला तिराहे पर नहीं पहुंचा था। जिसके चलते वह बाईपास पर ही कहीं गायब हो गया था। उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका बनने लगी थी।

पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो फुटेज में संदिग्ध चिह्रित हो गया। वहीं फुटेज पुलिस के लिए संजीवनी बन गई। संदिग्ध के पकड़े जाने के बाद शव बरामद कर पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।


Spread the love