गैरसैण में होगा ‘किताब कौथिग! देशभर में अपनी पहचान बना चुका।

Spread the love

गैरसैण में होगा ‘किताब कौथिग’

उत्तराखंड के छोटे कस्बों और शहरों से शुरू हुआ “किताब कौथिग अभियान” अब देशभर में अपनी पहचान बना चुका है। “क्रिएटिव उत्तराखंड” टीम द्वारा 12 सफल आयोजनों के बाद पहली बार चमोली जिले के गैरसैण में “गैरसैण किताब कौथिग” आयोजित किया जा रहा है। यह बहुप्रतीक्षित आयोजन आगामी 5 और 6 अप्रैल 2025 को रा. इंटर कॉलेज मैदान में होगा।

पिछले दो वर्षों में यह आयोजन टनकपुर, बैजनाथ, चंपावत, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, भीमताल, नानकमत्ता, हल्द्वानी, रानीखेत, नई टिहरी, और पंतनगर में आयोजित हो चुका है, जिसमें 1 लाख से अधिक लोग शामिल हुए हैं।

बाल लेखन कार्यशाला से हुई शुरुआत

गैरसैण नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन भंडारी की पहल पर 31 मार्च को इस आयोजन की शुरुआत 5 दिवसीय बाल लेखन कार्यशाला से हुई। बाल पत्रिका “बाल प्रहरी” के संपादक उदय किरौला के निर्देशन में 10 स्कूलों के 150 से अधिक बच्चों ने रंगमंच, रचनात्मक लेखन, ओरिगैमी सहित अन्य गतिविधियों से सीखते हुए अपनी खुद की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की। इन पुस्तकों की प्रदर्शनी “किताब कौथिग” में लगाई जाएगी।

मुख्य कार्यक्रम 5-6 अप्रैल

4 अप्रैल को विभिन्न स्कूलों में विशेषज्ञों द्वारा कैरियर काउंसिलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। 5 और 6 अप्रैल को होने वाले मुख्य आयोजन में 50 प्रकाशकों द्वारा लगभग 40,000 पुस्तकें छूट के साथ उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही कार्यक्रम को बहुआयामी बनाने के लिए साहित्यिक परिचर्चा, पुस्तक विमोचन, विज्ञान और रंगमंच कार्यशालाएं, दूरबीनों से तारा अवलोकन, कवि सम्मेलन, नेचर वॉक, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल और प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बातचीत जैसे आयोजन भी किए जाएंगे। यह कार्यक्रम दोनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा और सभी के लिए निःशुल्क रहेगा।

विशेष कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम

4 अप्रैल को मुकुल बडोनी द्वारा वॉल पेंटिंग कार्यशाला और 5 अप्रैल को दीक्षा जोशी द्वारा कठपुतली निर्माण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक हेम पंत और बी एस बुटोला ने बताया कि 5 अप्रैल की शाम प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संगीत संध्या और 6 अप्रैल को कवि सम्मेलन होगा। 6 अप्रैल रविवार की सुबह नेचर वॉक के दौरान बर्ड वॉचिंग का भी आयोजन किया जाएगा।

गैरसैण के सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और साहित्य प्रेमी इस आयोजन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। ‘किताब कौथिग’ के पूर्व आयोजनों की सफलता को देखते हुए गैरसैण में भी इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।


Spread the love