भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच सुबह 5 बजे से खेला जाएगा और इस मैच के जरिए भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास फिर से रिदम में लौटने का अच्छा अवसर होगा जो पिछले दो मैचों में अपनी टीम के लिए रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।

Spread the love

कोहली ने इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में यानी पर्थ में दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद वो ज्यादा बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। कोहली का वैसे तो मेलबर्न में अच्छा रिकॉर्ड रहा है और वो यहां पर अब तक खेले 3 टेस्ट मैचों में एक शतकीय पारी के साथ 316 रन बना चुके हैं। अब कोहली इस मैच में कैसा खेलते हैं ये तो बाद में पता लगेगा, लेकिन इस मैच में वो सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान कुल 449 रन बनाए थे और उनका ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है, लेकिन अगर विराट कोहली बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलकर अगर 134 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन टेस्ट प्रारूप में बनाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम है और वो इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, लेकिन अजिंक्य रहाणे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। रहाणे ने इस मैदान पर अब तक कुल 369 रन बनाए हैं। रहाणे फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं तो वहीं 316 रन के साथ विराट कोहली तीसरे स्थान पर मौजूद हैं जबकि वीरेंद्र सहवाग 280 रन पर चौथे जबकि राहुल द्रविड़ 263 रन बनाकर पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 449 रन
अजिंक्य रहाणे- 369 रन
विराट कोहली- 316 रन
वीरेंद्र सहवाग- 280 रन
राहुल द्रविड़- 263 रन

इस बीच आपको बता दें कि झारखंड के लिए दूसरे मैच में इशान किशन ने कप्तानी की और उन्होंने 78 गेंदों पर 134 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। इशान किशन को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।


Spread the love